Ileana D’Cruz Hospitalised: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इलियाना अक्सर अपनी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है। इलियाना को कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती हुई थी। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया है।
इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें दिख रहा है की एक्ट्रेस अस्पताल के बेड पर लेती हुई है और उन्हें फ्लूइड्स दिए गए है। एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी में बताया कि उन्हें आइवी फ्लूइड्स के तीन बैग चढ़ाए गए है। एक्ट्रेस ने इसके साथ अपनी इंस्टा की दूसरी स्टोरी पर हेल्थ अपडेट लेने वालों और फैंस का शुक्रिया अदा किया है। इसके उन्होंने बताया कि अब उनकी हालत ठीक है। इलियाना अक्सर अपने वेकेशन से जुड़ी जानकारियां और अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले खुलासा किया था कि वह बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। साल 2017 में इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया था कि वह बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर से जूझ रही हैं। इस रोग में रोगी को अपने शरीर में कमियां नजर आने लगती है। इलियाना ने अपनी लाइफ में कई बार बॉडी शेमिंग का भी सामना किया है। उन्हें कई बार उनकी बड़ी कमर की वजह से ट्रोल भी किया गया है। इस वजह से वो डिप्रेशन में भी आ गई थीं और उनके मन में कई बार सुसाइड करने का ख्याल आता था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना डिक्रूज आखिरी बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘द बिग बुल’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इलियाना ने एक रिपोर्टर की भूमिका निभाई थी। इलियाना जल्द ही ‘तेरा क्या होगा लवली’ में नजर आएंगी। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलियाना डिक्रूज कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेन माइकल को डेट कर रही हैं। इन दोनों की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।
ये भी पढ़े: Mouni Roy और Suraj Nambiar ने दोस्तों संग सेलिब्रेटी की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, यहाँ देखे फोटो