- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Hrithik Roshan के बचपन में दोस्तों का था अकाल, पर कई अफेयर्स की वजह से विवादों में रहा है नाम

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन आज अपना 49वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं।ऐसे में जानते हैं उनके अफेयर्स के बारे में, जो बनी थी बड़ी सुर्खियां

- विज्ञापन -

Happy Birthday Hrithik Roshan: बॉलीवुड के हैंडसम हंक व ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन आज अपना 49 वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। ऋतिक रोशन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। फिल्म कहो न प्यार से लेकर अभी तक की फिल्मी जर्नी में ऋतिक रोशन ने कई बार उतार चढ़ाव देखें हैं लेकिन हर बार वो हर परेशानी से उठ खड़े हुए हैं।

ऋतिक रोशन जब पैदा हुए तो पापा राकेश रोशन काफी संघर्ष कर रहे थे।संघर्षों के बीच ऋतिक ने आगे बढ़ना सीखा है। बचपन में ही शायद इसलिए ऋतिक ने अपने अभिनय में निखार लाने के लिए पिता राकेश रोशन की कई फिल्मों में बतौर बाल कलाकार नजर आए जिनमें भगवान दादा,आस पास और आपके दीवाने जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। इन फिल्मों में काम करने का पहला पारिश्रमिक ऋतिक को 100 रूपये मिले थे।

- विज्ञापन -

बावजूद इसके ऋतिक का बचपन आसाना नहीं था। उन्हे कई परेशानियों से जूझना पड़ा था।मसलन पहली परेशानी तो गरीबी थी,पिता के आमदनी उतनी नहीं थी कि परिवार के साथ ही ऋतिक की देखभाल की जा सके, इसलिए ऋतिक बचपन में अपने नानी के पास रहे। अब चूकि ऋतिक को हकलाने की बीमारी थी,इसलिए स्कूल में उनकी कोई गर्लफ्रेंड या यूं कहे दोस्त भी नहीं था, अकेले चुपचाप को क्लास में बैठे रहते थे। बाद में स्पीच थैरेपी से ऋतिक ने इस बीमारी से निजात पाई।

बड़े हुए तो पिता के साथ कई फिल्मों में अभिनय की बारीकी सीखने के लिए सहायक डायरेक्टर का काम किया। इस दौरान ऋतिक ने लोगों को चाय पिलाई है और सेट पर झाडू भी लगाएं हैं। ब्रेक के बीच ऋतिक अपने कुछ वीडियो भी शूट करके रील बनवाते थे और बाद में उसे देखते थे कि कैसे और दमदार अभिनय किया जा सकता है। बहरहाल वो दिन भी आ गया जब ऋतिक को पिता ने बतौर हीरो लॉन्च करने का फैसला कर लिया। उसके पीछ भी कहा ये जाता है कि कहो न प्यार है के लिए पिता राकेश रोशन की पहली पसंद शाहरूख खान थे लेकिन किंग खान को इसकी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। तो इसके बाद राकेश रोशन ने ऋतिक को हीरो बनाने का फैसला कर लिया और फिल्म कामयाब रही। कहो न प्यार है की जबरदस्त कामयाबी ने ऋतिक को रातोंरात स्टार बना दिया।

- विज्ञापन -

ऋतिक ने इसके बाद कई शानदार फिल्में की जिनमें कोई मिल गया,कृष सीरीज की फिल्में,अग्निपथ,वॉर,जिंदगी न मिलेगी दोबारा,धूम 2, जोधा अकबर और सुपर 30 जैसी फिल्में शामिल हैं। ऐसा नहीं है कि ऋतिक की सारी फिल्म सुपरहिट रही हैं इनमें काइट्स जैसी फ्लॉप फिल्म भी शामिल हैं जिसमें उनके साथ बारबारा मोरी नजर आई थी..फिल्मों के साथ ही ऋतिक की चर्चा उनके लुक व अफेयर्स के लिए भी होती है। कहते हैं ऋतिक का करीना कपूर और विदेशी एक्ट्रेस बारबारा मोरी के साथ रिलेशन रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा होती है कंगना के साथ उनके संबंधों को लेकर, जिसकी लड़ाई काफी लंबी चली और इन्ही वजहों से ऋतिक और सुजैन के बीच अलगाव भी हो गया। ऋतिक अब अपने से 12 साल छोटी सबा आजाद को डेट कर रहे हैं।खबरें ये भी हैं कि जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं।

ये भी पढ़े: Avatar 2 ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में बनाया रिकॉर्ड, भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बनी

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -