Himanshi Khurana Test Covid-19 Positive: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बिगड़ते हालात में प्रतिदिन हजारों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है। वही इस बीच बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) कोरोना की चपेट में आ गई हैं। वह बीते कुछ समय से अपनी सेहत के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। अब खबर आ रही है कि हिमांशी की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, हिमांशी खुराना के स्वास्थ्य को लेकर मिल रही कोरोना वायरस की वजह से उनकी हालत काफी बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उनके चाहने वाले और करीबी उनकी बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Coronavirus Positive) आने के बाद हिमांशी खुराना को तेज बुखार आया था। इतना ही नहीं उनमें ऑक्सीजन का स्तर भी काफी गिर गया था।
हिमांशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेटइस कर लिया था लेकिन बाद में उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सूत्र बताते हैं कि हिमांशी की तबियत बिगड़ते ही उन्हें चंडीगढ़ से लुधियाना शिफ्ट कर दिया गया है। इस समय डॉक्टर हिमांशी की पल-पल की खबर रख रहे हैं।
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana Corona Positive) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने हर तरह की सावधनी बरती थी। जैसा आप सभी को पता है कि मै हाल ही में एक प्रदर्शन में शामिल हुई थीं और वहां काफी भीड़ थी, इसलिए मैंने सोचा कि शूटिंग पर जाने से पहले अपना टेस्ट करवा लूं। मैं चाहती हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आया था वो अपना टेस्ट करवा ले। जो भी इस समय प्रदर्शन कर रहे हैं मेरी उन से विनती है कि वे ये ध्यान रखे कि इस समय महामारी चल रही है।