Sapna Choudhary बनी मां घर जन्मा नन्हा मेहमान, पति वीर साहू ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की गुडन्यूज

Sapna Choudhary blessed with baby boy: हरियाणा की मशहूर सिंगर (Haryana Popular Singer), डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जो अपन डांस परफॉरमेंस से सबको अपना दीवाना बना देती है अब वो मां बन गई है। जी हां, आपने सही सुना सपना चौधरी के घर नन्हा मेहमान आया है। सपना ने रविवार को बेटे को जन्म दिया।

Sapna Choudhary blessed with baby boy: हरियाणा की मशहूर सिंगर (Haryana Popular Singer), डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जो अपन डांस परफॉरमेंस से सबको अपना दीवाना बना देती है अब वो मां बन गई है। जी हां, आपने सही सुना सपना चौधरी के घर नन्हा मेहमान आया है। सपना ने रविवार को बेटे को जन्म दिया। जानकारी के मुताबिक मां और बेटा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। सपना के घर में किलकारी गूंजने की खबर आई तो प्रशंसक भी हैरान रह गए क्योंकि उनकी शादी की जानकारी सामने नहीं आई थी।

आपको बता दे, उनके पति वीर साहू (Veer Shahu) ने सोशल मीडिया पर ये गुडन्यूज (Good News) शेयर की है। वैसे सपना चौधरी ने अपनी शादी और प्रेग्नेंसी दोनों खबर को अब तक गुप्त रखा था। हलाकि, सपना और वीर साहू के रिलेशन में होने की खबरे तो आती रही लेकिन इन दोनों ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की।

अब सीधे सपना चौधरी के मां बनने की खबर का खुलासा होने के बाद उनकी और वीर साहू की शादी के बारे में भी पता चला है। हिसार के रहने वाली वीर ने जनवरी में सपना से शादी की थी। वीर के परिवार में किसी की मौत होने की वजह से उनकी शादी को गुप्त रखा गया था। बेटा होने की गुडन्यूज सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद सपना के पति वीर साहू को ट्रॉल्स का भी सामना करना पड़ा। कई लोगों ने वीर और सपना के पैरेंट्स पर अश्लील और भद्दे कमेंट्स किए जिसको लेकर वीर ने नाराजगी जताई।

ये भी पढ़े: Drugs Case: रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, भाई शोविक की जमानत अर्जी हुई खारिज

Sapna Choudhary blessed with baby boy

वीर साहू फेसबुक पर आए और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।वीर साहू ने वीडियो में कहा कि ‘किसी की निजी जिंदगी को लेकर इस तरह से लोगों का हस्तक्षेप क्या सही है? हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्या एतराज है?’

ये भी पढ़े: पटौदी पैलेस में अपनी स्पैनिश टीचर संग एन्जॉय करते नजर आए Taimur Ali Khan, टीचर ने शेयर कीं क्यूट तस्वीरें

सपना चौधरी की मां नीलम ने अपनी बेटी की शादी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी साल जनवरी में सपना चौधरी और वीर साहू ने कोर्ट मैरिज की। वीर साहू के फूफा का निधन हो गया था इस वजह से शादी के बाद कोई कार्यक्रम नहीं किया गया।

कौन हैं वीर साहू

वीर साहू एक गायक, संगीतकार, गीतकार और हरियाणवी अभिनेता हैं। उन्हें बब्बू मान के नाम से भी जाना जाता है। स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वीर बहुत प्रतिभाशाली रहे हैं। उन्हें संगीत का बहुत शौक था, लेकिन संगीत के क्षेत्र में पांव जमाना आसान नहीं था, इसलिए एमबीबीएस की पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी। साल 2016 में आए उनके म्यूजिक वीडियो ठाडी बॉडी ने उनकी किस्मत बदल दी और वह बहुत लोकप्रिय हुए। उसके बाद 2017 में आई रसूख आला जाट और आह चक ने तो वीर की लोकप्रियता और बढ़ा दी। आपको बता दे, वीर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं।

Latest Posts

ये भी पढ़ें