यौन शोषण विवाद में Payal Ghosh ने जिक्र किया Irfan Pathan का नाम, जानिए क्या है माजरा ?

Payal Ghosh on Irfan Pathan silence: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप को लेकर लगातार बहस जारी है। पायल नाय पाने के लिए अब तक कई दरवाजे खटखटा चुकी हैं। अब हालही में इस विवाद में नया ट्विस्ट आ गया हैं। आपको बता दे, अब इस विवाद में मशहूर क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) की भी एंट्री हो गई है। दरअसल हालही में पायल घोष ने ट्वीट कर इरफान पठान को लेकर एक खुलासा किया।

Payal Ghosh on Irfan Pathan silence: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप को लेकर लगातार बहस जारी है। पायल नाय पाने के लिए अब तक कई दरवाजे खटखटा चुकी हैं। अब हालही में इस विवाद में नया ट्विस्ट आ गया हैं। आपको बता दे, अब इस विवाद में टीम इंडिया के मशहूर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) की भी एंट्री हो गई है। दरअसल हालही में पायल घोष ने ट्वीट कर इरफान पठान को लेकर एक खुलासा किया।

आपको बता दे, एक्ट्रेस पायल घोष का कहना है कि इस पूरी घटना के बारे में इरफान पठान को पूरी जानकारी थी। हलाकि इसके बावजूद भी इरफान खामोश हैं। एक्ट्रेस पायल घोष ने इस मामले में इरफान खान की चुप्पी का जिक्र करते हुए ट्वीट की। पायल घोष ने ट्वीट में लिखा- ‘मैंने बेशक इरफान पठान को यह नहीं बताया था कि मिस्टर कश्यप ने मेरा रेप किया, लेकिन मैंने कश्यप से हुई बातचीत सहित सबकुछ उनके साथ शेयर किया था। इरफ़ान सबकुछ जानते हुए भी चुप हैं। कभी वह मेरे अच्छे दोस्त होने का दावा करते थे।’

ये भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत के मौत को हुए 90 दिन, बहन श्वेता ने भाई के लिए डेडिकेट किया ये इमोशनल…

आगे एक्ट्रेस ने लिखा- “2014 में होली से एक दिन पहले अनुराग कश्यप ने मुझे मैसेज भेजकर घर आने को कहा था। उस वक्त इरफान मेरे साथ ही थे। उनके सामने ही मैसेज आया था, लेकिन मैंने इरफान से कहा था कि मैं दूसरी पार्टी में जा रही हूं, अनुराग के घर नहीं। उम्मीद करती हूं उन्हें याद होगा। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए इरफान पठान को टैग किया और साथ ही इरफान के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट में लिखा- ‘इरफान को टैग करने का मतलब ये नहीं कि मेरी उनमें कोई दिलचस्पी है, लेकिन वही एक इंसान हैं जिनसे मैंने बलात्कार की बात छोड़कर अनुराग कश्यप के बारे में सबकुछ शेयर किया था। उम्मीद करती हूं कि मैंने उनको जो बताया था, वे उस बारे में बात करेंगे।

आपको बता दे, पायल ने अनुराग पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (I) (बलात्कार), 354 (महिला को अपमानित करने के इरादे से हमला करना या आपराधिक बल देना), 341 (गलत संयम) और 342 (गलत तरीके से प्रताड़ना) के तहत आरोप लगाया गया है।  

ताज़ा ख़बरें