Hansal Mehta को फिल्म Shahid में Rajkumar Rao को मुसलमान न दिखाने का दिया गया था सुझाव 

हंसल मेहता ने अपनी फिल्म शाहिद को लेकर एक अनकही बात साझा की है। इस फिल्म में उन्होंने ने फिल्म में राजकुमार राव के किरदार को लेकर एक बात का खुलासा किया है

Hansal Mehta Rajkumar Rao Shahid: साल 2012 में आई राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘शाहिद’ को लेकर इस फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने एक बड़ा खुलासा किया है। निर्देशक हंसल मेहता ने बताया कि लोगों ने इस फिल्म में राजकुमार राव का किरदार मुसलमान के रूप में न दिखाने की सलाह दी थी। इस बात की जानकारी स्वंय फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म का सबसे पहला पोस्टर साझा कर दी है। 

उन्होंने ने फिल्म का पहला पोस्टर साझा करते हुए इस फिल्म से जुड़े कुछ अनकहे पहलूओं को बताते हुए लिखा कि, ‘’और यह @rumrainroad और @jaihmehta द्वारा ली गई तस्वीरों से बना शाहिद का पहला कॉन्सेप्ट/पिच पोस्टर था। फिल्म का अभी तक कोई शीर्षक नहीं था। कई लोगों ने शाहिद नाम के खिलाफ सलाह दी क्योंकि यह शीर्षक है क्योंकि कोई भी मुस्लिम शीर्षक वाली फिल्म नहीं देखता है। एक शख्स ने तो नायक का धर्म बदलने तक का सुझाव दे दिया। एक अन्य ने सुझाव दिया कि हम अंत को बदल दें – इसे खुश करें। नायक को मरने न दें, एक बहुत ही सफल फिल्म के निर्देशक ने सलाह दी थी।’’

https://www.instagram.com/hansalmehta/

आगे उन्होंने इस के बारे में बताते हुए लिखा कि, ‘’निर्माता @sunil_s_bohra हमारा समर्थन करने में बेफिक्र थे। शाहिद नामक फिल्म के माध्यम से राजकुमार राव ने बेहतर प्रदर्शन किया था। अपने छोटे जीवन के बड़े कर्मों के माध्यम से। फिल्म का शुरूआती हिस्सा गोवंडी को @nusratfjafri द्वारा शूट किया गया था और अधिकांश फिल्म @anujdhawan13 द्वारा @miteshdop की थोड़ी मदद से शूट की गई थी। @apurva_asrani ने फिल्म को एडिट किया था। मुकेश छबड़ा ने बेहतरीन कांस्टिंग की थी।’’

इसके बाद उन्होेंने पोस्ट के अंत में लिखा कि, ‘’केके मेनन और यूसुफ हुसैन ने फिल्म मुफ्त में की है। अपूर्वा और मैं भी राइटिंग/रीराइटिंग प्रोसेस का हिस्सा बने। यह फिल्म किसी एक व्यक्ति ने नहीं बनाई थी। यह कुछ अद्भुत लोग और एक अंजानी शक्ति का आशीर्वाद था जिसने इस फिल्म को बनाने का रास्ता तय किया था।’’

बता दें कि, साल 2012  में राजकुमार राव की  फिल्म शाहिद असल जीवन की काहानी पर आधारित थी।  इस फिल्म की कहानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आज़मी के जीवन पर आधारित, जिनकी 2010 में हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें: Jr NTR की  फिल्म NTR30 में इस बॉलीवुड की एक्ट्रेस की हुई एंट्री 

ताज़ा ख़बरें