spot_img
spot_img

जरूर देखें

Breaking: गुरु रंधावा और बोहेमिया भूषण कुमार के ‘पंजाबियां दी धी’ गाने के लिए 6 साल बाद आए एक साथ, धमाकेदार होगा गाना

Guru Randhawa And Bohemia Reunite After 6 Years: पंजाबी पॉप आइकॉन गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और बोहेमिया (Bohemia) के चार्टबस्टर सॉन्ग पटोला ने लाखों दिलों को जीता था और लोग जमकर इस गाने पर थिरके थे। 6 साल बाद एक बार फिर यह जोड़ी पंजाबियाँ दी धी इस गाने से वापसी कर रहे है। जिसका निर्माण भूषण कुमार की टी सीरीज के द्वारा किया जायेगा। पोस्टर रिलीज होते ही लोगों में गाने के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है।

आपको बताते चले दोनों ही कलाकारों ने अपनी अलग अलग शैलियों की म्यूजिक स्टाइल से पूर्व और पश्चिम के बीच के दूरियों को खत्म किया है। वे अपनी इंडिविजुअल फ्लेवर के साथ पंजाबियाँ दी धी इस गाने के जरिए एक बार फिर से ग्रूवी पंजाबी पॉप संगीत को परिभाषित करेंगे।

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut’s Lock Upp: रेसलिंग गोल्ड मेडलिस्ट की ये चैंपियन बनी कंगना रनौत के ‘लॉक अप’ की चौथी कंटेस्टंट

इस गाने का म्यूज़िक वीडियो दुबई में शूट किया गया है। गुरु रंधावा द्वारा कम्पोज और लिखे गए इस गाने को प्रीत हुंदल ने प्रोड्यूस किया है। रूपम बल द्वारा निर्देशित यह गाना निश्चितरूप से आपको थिरकने के लिए मजबूर कर देगा।

एक छोटे से शहर से नाता रखनेवाले इस पटोला सिंगर के गानों को यूट्यूब पर सबसे अधिक देखा और पसंद किया जाता है। उन्होंने पंजाबी पॉप सॉन्ग के स्तर को न सिर्फ अपने देश में बढ़ाया है बल्कि बोहेमिया, पिटबुल, जे सेन के सहयोग से इसे ग्लोबल स्टेज पर भी बढ़ावा दिया है।

गुरु और बोहेमिया के अंतिम सहयोग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दुनियाभर के लोगों का मनोरंजन किया है। और अब हमे इनके इस गाने का बेसब्री से इंतज़ार है।

बोहेमिया अभिनीत गुरु रंधावा की ‘पंजाबियां दी धी’ इस गाने को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ ने प्रोड्यूस किया है। यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 3 मार्च, 2022 को रिलीज होगा।

ये भी पढ़ें: Amazon Prime Video: इमोशन से भरपूर नया ब्रांड कैंपेन ‘सी व्हेयर इट टैक्स यू’ हुआ लॉन्च

Latest Posts

ये भी पढ़ें