spot_img
spot_img

जरूर देखें

Munjha में देखने को मिलेगी Stree और Roohi की झलक

Munjha Stree Roohi: इस समय बॉलीवुड में सिनेमैटिक यूनिवर्स की होड़ चल रही है। हर कोई अपनी फिल्म को लेकर एक सिनेमैटिक यूनिवर्स तैयार करने में लगा हुआ है। इसी बीच प्रोड्यूसर दिनेश विजान में अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म्स को लेकर एक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स तैयार करने में लगे हुए हैं। उन्होंने अपने इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की शुरूआत साल 2022 में वरुण धवन स्टाटर फिल्म ‘भेड़िया’ से की थी। अब सूत्रों की ओर से खबर आ रही है कि इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘मुंझा’ में इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को आगे बढ़ाया जायेगा। 

दिनेश विजान के हॉर-कॉमेडीर यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘मुंझा’ में शर्वरी वाघ लीड कैरेक्टर निभा रही है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फिल्म में ‘स्त्री’ से श्रद्धा कपूर का कैरेक्टर और रूही से जान्हवी कपूर का कैरेक्टर फिल्म में दिखाया जायेगा। फिल्म में शर्वरी वाघ को श्रद्धा कपूर और जान्हवी कपूर से मिलता हुआ दिखाया जायेगा। इसके अलावा ‘मुंझा’ में फिल्म ‘स्त्री’ और ‘रूही’ से अन्य किरदारों को भी दिखाया जायेगा। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक इस फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने नहीं की है।

बता दें कि, पहले फिल्म ‘मुंझा’ को फिल्म स्त्री का प्रीक्वल बताया जा रहा था, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने अब कंफर्म कर दिया है कि मुंझा एक अलग फिल्म है। इसके अलावा फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल ‘स्त्री 2’ बनाया जायेगा। ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर अपना रोल दोबारा करेंगी। 

आपको बता दें कि, दिनेश विजान ने फिल्म भेड़िया से अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की शुरूआत की थी। इस फिल्म में ‘स्त्री’ से श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और शरद केलकर ने अपना कैमियो किया था। फिल्म में भेड़िया में वरुण धवन ने भास्कर शर्मा का किरदार निभाया था, जोकि रात में एक भेड़िये के रूप में तब्दील हो जाता है। 

अब देखना होगा कि फिल्म ‘मुंझा’ में शर्वरी वाघ का चुड़ैल के रूप में किस तरह का किरदार दिखाया जायेगा। फिल्म मुंझा को आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में अगले साल तक रिलीज किए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan पर भड़की Kangana Ranaut, कहा क्या खाते हो..इतने सेल्फ डिस्ट्रक्टिव कैसे हो?

Latest Posts

ये भी पढ़ें