Filmfare Awards 2021: पिता इरफान खान को याद कर फुट-फूटकर रो पड़े बाबिल, किया एक वादा

इरफान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल ने अपने पिता का अवार्ड रिसीव किया और साथ ही एक वादा भी किया। इस दौरान बाबिल को फुट-फूटकर रोता देखा गया।

Filmfare Awards 2021: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने पिछले साल 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry) के साथ -साथ फैंस भी काफी दुखी हुए थे। इरफान खान एक बहुत ही शानदार एक्टर थे। जिनको हर मौके पर याद किया जाता हैं। अब हालही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जब उनका जिक्र हुआ तो वहां मौजूद राजकुमार राव सहित सभी की आंखें भर आईं। इरफान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल ने अपने पिता का अवार्ड रिसीव किया और साथ ही एक वादा भी किया। इस दौरान बाबिल को फुट-फूटकर रोता देखा गया।

कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का एक प्रोमो शेयर किया है। इसमें राजकुमार राव की आवाज सुनाई देती है, ‘इस साल आनंद को 50 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में राजेश खन्ना साहब जो आनंद का कैरेक्टर प्ले करते हैं, वो कहते हैं जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं। और ये बात हमारे जहन पर बिजली की तरह गिरी जब एक ऐसे टैलेंटेड एक्टर हमें छोड़कर चले गए। इरफान खान साहब।’

ये भी पढ़े: कोरोना से संक्रमित हुए Aditya Narayan अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, वायरस से बचने का बताया उपाय

Filmfare Awards 2021

वीडियो में आगे बोला जाता है- ‘इरफान खान जब भी पर्दे पर आते थे, हम सबको लगता था, ये मैं हूं। एक ऐसा चेहरा, जो अपना सा लगता था। एक ऐसी पर्सनैलिटी, जिसमें पावर भी था और प्यार भी।’

इस वीडियो को देखने के बाद इरफान के बेटे बाबिल रो पड़ते हैं तो राजकुमार भी अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं। वहां मौजूद हर सेलेब की आंखों में नमी आ जाती है। इसके बाद आयुष्मान कहते हैं, ‘कलाकारों का कभी अतीत नहीं होता, कभी वर्तमान नहीं होता। जब कोई कलाकार जाता है तो उसका हमेशा इस तरह से सम्मान नहीं होता, क्योंकि हर कोई फनकार इरफान नहीं होता।’

राजकुमार ये भी कहते हैं कि, ‘मैं ये कहना चाहता हूं कि बहुत कुछ सीखा है आपसे और जिंदगी भर सीखते रहेंगे। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि आने वाली बहुत सारी जेनरेशन आपके काम को देखकर। थैंक्यू।’

इसके बाद जब बाबिल स्टेज पर अपने पिता का अवॉर्ड लेने पहुंचते हैं तो राजकुमार उन्हें गले लगाकर संभालते हैं। बाबिल बोलते हैं- ‘मैंने कोई स्पीच तैयार नहीं की है। मैं बहुत बहुत ग्रेटफुल हूं कि आपने मुझे खुली बांहों से स्वीकार किया और ढेर सारा प्यार दिया। मैं ये कहना चाहता हूं कि हम इस सफर को साथ पूरा करेंगे। हम सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे, डैड मैं आपसे ये वादा करता हूं।’

ताज़ा ख़बरें