Farida Jalal ने Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan का डेटिंग का बताया अनुभव, बोलीं दोनों मुझे रात में लेने आते थे और हम..

बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के डेटिंग से जुडे कुछ किस्से साझा किए हैं।

Farida Jalal Shares Dating Experience Of Amitabh Bachchan Jaya Bachchan: बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस फरीदा जलाल जोकि पिछले चार दशकों से बॉलीवुड में अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन करती हुई आ रही है। फरीदा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन के भी काफी करीब हैं। फरीदा इन दोनों को 70 के दशक से जानती हैं। इसी बीच फरीदा जलाल ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के डेटिंग के समय से जुड़े कुछ किस्से साझा किए हैं। 

फरीदा ने हाल ही में राजश्री अनप्लग्ड को दिए एक इंटरव्यू में इन दोनों के रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ यादें साझा करते हुए कहा कि, ‘’अमितजी के साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता है और जया के साथ भी उससे भी पुराना रिश्ता है। हमारे मन में आज भी एक दूसरे के लिए बहुत प्यार है.’ भले ही हम इतनी बार नहीं मिलते हैं, लेकिन इससे हमारे एक-दूसरे के प्रति साझा प्यार पर कोई असर नहीं पड़ा है।” फरीदा ने आगे कहा कि, “उस समय, हमारा एक बड़ा ग्रुप था, और हम हमेशा मिलते रहते थे। मुझे याद है जब अमिताभ और जया शादी से पहले कोर्टशिप के दिनों में थे। वे मुझे रात में पाली हिल्स स्थित मेरे घर से ले जाते थे और हम ताज में साथ कॉफी पीने के लिए ड्राइव पर जाते थे।’’

फरीदा जिन्होंने अमिताभ के साथ भी कुछ फिल्मों में काम किया है, उसपर अपने विचार साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘’अब भी अमितजी मुझे मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएँ भेजते हैं। मेरी उनसे मुलाकात ‘कभी खुशी कभी गम’ के दौरान हुई थी। 1975 की फिल्म ‘मजबूर’ में एक स्पेशल रोल था क्योंकि उस फिल्म में श्री बच्चन मेरे साथ थे। यह इसलिए भी खास था क्योंकि रोल काफी अलग था।”

फरीदा जलाल के वर्कफ्रंट की बात करें , तो वे आखिरी बार सैफ अली खान की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ (2020) और लाइन्स (2021) में नजर आईं थी। वे अब फिल्म ‘कर्मा मीट्स किस्मत’ में अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगी। 

ये भी पढ़ें: Anuradha Paudwal ने मां काली के साथ अपनी बातचीत के कई अनुवभों को किया साझा, बोलीं मां काली ने मुझे खुद आकर बताया कि मुझे कहां रहना है

ताज़ा ख़बरें