- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Farhan Akhtar ने सोशल मीडिया पर मांगी फैंस से माफी, जाने क्या है मामला

फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने फैन्स से माफी मांगी है। एक्टर ने हाल ही में अपना ऑस्ट्रेलिया टूर कैंसिल कर दिया है

- विज्ञापन -

Farhan Akhtar Australia Tour: बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अपनी फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते है। इसके साथ ही वह अपने बयान को लेकर भी सुर्खियों में रहते है। अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसे पढ़कर फैंस दुखी है। दरअसल, फरहान अख्तर ने अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द कर दिया है। इसके लिए उन्होंने फैंस से माफी मांगी है।

फरहान अख्तर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि एक्टर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन किसी कारणवश उन्होंने अपना टूर कैंसिल कर दिया है। इसके लिए उन्होंने फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया में मेरे प्रशंसकों के लिए अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण, हमारे बैंड फरहान लाइव को अपना ऑस्ट्रेलिया टूर कैंसिल करना पड़ा है।’

- विज्ञापन -

अभिनेता ने यह भी कहा कि वह मेलबर्न और सिडनी की यात्रा नहीं कर पाएंगे। मैं निकट भविष्य में आपके खूबसूरत देश में आने और आपके लिए प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं। फरहान के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है। एक फैन ने लिखा, ‘आपसे मिलने का इंतजार कर रहा था।’ एक अन्य ने लिखा, ‘यह इसके लिए काफी रोमांचक था।’ अन्य फैंस ने कहा कि आपके और बैंड के साथ सब ठीक है। आपसे अगली बार मिलेंगे। फरहान खान बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार है जो की एक्टिंग, सिंगिग और डायरेक्शन के साथ बहुत कुछ करते है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म की कहानी उनकी बहन और फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने लिखी है। फरहान इस फिल्म के अलावा ‘खो गए हम कहां’ पर भी काम कर रहे है। इस फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव नजर आने वाले है। हाल ही में उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की शूटिंग पूरी हुई है। कुणाल खेमू इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू कर रहे है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़े: इस दिन सामने आएगा Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2: The Rule का फर्स्ट लुक

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -