फैंस को Aamir Khan की इन फिल्मों के Sequel का है बेसब्री से इंतजार 

बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान की कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनका सीक्वल फैंस काफी दिनों से चाह रहे हैं

Aamir Khan Films Sequel: बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान जिन्होंने फिलहाल फिल्मों में एक्टिंग से दो साल का  ब्रेक ले लिया है, वे अभी फिल्मों में एक्टिंग न करके डायरेक्शन करना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार  आमिर ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के लिए एक स्क्रिप्ट लिख भी ली और उन्हें यह स्क्रिप्ट सुना भी दी है। हालांकि,अभी तक सलमान के साथ आमिर की इस फिल्म को लेकर कोई भी जानकारी नहीं आई है।

बहरहाल आमिर जोकि बॉलीवुड में मासी और क्लासी दोनों प्रकार की फिल्मों को करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी कई फिल्में ऐसी हैं जिनका बेहतरीन सीक्वल बन सकता है। फैंस ने भी सोशल मीडिया पर कई बार आमिर को अपनी कुछ बेहतरीन फिल्मों का सीक्वल करने के लिए कहा है। हालांकि, आमिर ने आजतक अपने फिल्मी करियर में अपनी किसी फिल्म का सीक्वल नहीं किया है। तो आज हम आपको आमिर की ऐसी फिल्मों के बारे में बतायेंगे जिनका सीक्वल फैंस कई दिनों से चाह रहे हैं। 

आमिर की ये फिल्में जिनका सीक्वल बनना चाहिए:

1.गजनी 2: साल 2008 में आई आमिर खान-असिन स्टारर फिल्म गजनी जिसको साउथ के डायेरक्टर  एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया था। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म में प्रदीप रावत ने गजनी का किरदार निभाया था। यह बॉलीवुड में पहली फिल्म थी जिसका नाम एक विलेन के किरदार पर रखा गया था। इसके अलावा यह बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में कल्पना (असिन) की मौत ने दर्शकों को काफी इमोशनल कर दिया था। इस फिल्म को यूथ काफी लाइक करते हैं। फैंस ने इस फिल्म के सीक्वल के लिए आमिर खान से कई बार गुजारिश की है। हालांकि, इस फिल्म के डायरेक्टर एआर मुर्गदास ने पिछले साल पुष्टि की थी कि वे इस फिल्म के सीक्वल गजनी 2 पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट को खत्म करने के बाद ही वे किसी नतीजे पर पहुचेंगे। अगर गजनी 2 बनती है, तो यह फैंस लिया काफी अच्छा अनुभव होगा और फिल्म में संजय सिंघानिया की वापसी को देखना काफी मजेदार होगा।

2.3 इडियट्स 2: साल 2009 में आई कॉमेडी फिल्म थ्री इडियट्स जिसमें आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म भी यूथ को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म ने इंडियन एजुकेशन सिस्टम के खराब हालातों के बारे में बताया था। इंडिया में एजुकेशन को लेकर कैसे युवाओं का गला घोटा जाता है, इस फिल्म ने बखूबी बताया था। फैंस इस फिल्म के सीक्वल को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। स्टूडेंट्स ने इस फिल्म के सीक्वल के लेकर कई बार इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से रिक्वेस्ट की है। हालांकि, राजकुमार हिरानी ने कई बार इस फिल्म के सीक्वल को लेकर पुष्टि की है। उन्होंने ने कहा है कि वे इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और वे अपनी इस फिल्म की कहानी को आगे ले जाना चाहते हैं। 

3. सरफरोश 2: आमिर खान स्टारर यह फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को जॉन मैथ्यू मैथन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म से आमिर खान ने बॉलीवुड के एक पुलिस ऑफिसर की परिभाषा को बदल दिया था। इस फिल्म से पहले बॉलीवुड में पुलिस वाले को लार्जर देन लाइफ दिखाया जाता था। लेकिन सरफरोश में एक आईपीएस ऑफिसर असल जिंदगी में कैसा होता ये दिखाया गया था। इस फिल्म ने सीमा के पास वाले राज्यों में पनप रहे आतंकवाद की कहानी को दिखाया था। इस फिल्म के डायरेक्टर मैथ्यू मैथन ने साल 2021 में सरफरोश 2 की पुष्टि की थी, उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल कर दिया है। एक बार आमिर को इस फिल्म की कहानी पसंद आ जाए, तो फिर फिल्म पर जल्द ही काम शुरू हो जायेगा। सरफरोश 2 में आमिर को दोबारा एसीपी अजय कुमार सिंह राठौड़ के किरदार में देखना काफी मजेदार होगा।

4.पीके 2: पीके साल 2014 में रिलीज हुई आमिर खान की राजकुमार हिरानी के साथ थ्री इडियट्स के बाद दूसरी फिल्म थी। इस फिल्म ने दर्शकों को काफी हंसाया था। फिल्म में आमिर ने एक एलियन का किरदार निभाया था। इस फिल्म के सीक्वल को लेकर भी फैंस काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर विदु विनोद चोपड़ा साल 2021 में कहा था कि पीके में रणबीर कपूर का कैमियो दिखाया गया था। तो हम रणबीर कपूर के कैमियो से ही पीके 2 की कहानी को आगे बढ़ायेंगे। रणबीर और आमिर को एक साथ फिल्म में देखना काफी मजेदार होगा।

ये भी पढ़ें: Randhir Kapoor ने अपनी पहली ही फिल्म में पिता और दादा को एक साथ कास्ट करने का उठाया था जोखिम

ताज़ा ख़बरें