Salman Khan Jee Rahe The Hum: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का तीसरा सॉन्ग ‘जी रहे थे हम’ (फॉलिंग इन लव) आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इस वीडियो सॉन्ग फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस सॉन्ग को सलमान खान ने गाया है। इस सॉन्ग को अबतक यूट्यूब पर तीन मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
सलमान खान के इस सॉन्ग पर फैंस काफी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने सलमान खान के इस सॉन्ग पर यूट्यूब पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’हैंगओवर, मैं हूं हीरो तेरा, तेरे बिना और अब फॉलिंग इन लव.. सलमान खान अपनी अच्छी और भावपूर्ण वाली आवाज के साथ केवल अच्छी धुन ला सकते हैं। यह सॉन्ग मुझे 2000 के दशक की वाइब्स देता है कोई किसिंग सीन नहीं,कोई अश्लीलता नहीं, केवल शुद्ध रोमांस।’’
वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’उनकी आवाज, उनका डांस, उनके हाव-भाव, उनके लुक को बहुत पसंद करते हैं, कोई भी उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकता है, वह कई प्रतिभाओं और सुनहरे दिल वाले इकलौते सुपर स्टार हैं।’’ इसके अलावा एक फैन कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’बिना रिपीट वैल्यू वाले क्रिंज रीमेक गानों के दौर में, सलमान खान एक के बाद एक ओरिजिनल हिट गाने लेकर आ रहे हैं।’’
बता दें कि, सलमान खान ने यह सॉन्ग खुद गाया है। इस सॉन्ग को अमाल मलिक द्वारा कंपोज किया गया है। ‘जी रहे थे हम’ (फॉलिंग इन लव) सॉन्ग की लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखी है। आपको बता दें कि, यह कोई नई बात नहीं कि सलमान ने किसी फिल्म के लिए गाना गाया है। इससे पहले भी उन्होंने किक (2014), सुलतान (2016) और रेस 3 (2018) जैसी अपनी फिल्मों में गानों को गाया है।
बात करें फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की, तो इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी द्वारा किया गया है। इस फिल्म में सलमान खान और पूजा हेडगे की रोमेंटिक जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: Shraddha Kapoor ने फिल्म Tu Jhoothi Main Makkaar से बनाया यह नया रिकॉर्ड