Fan booked tickets for Gadar 2 for entire village Dharmendra reacts: गदर 2 का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म पर दर्शकों अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं। इस फिल्म को देखने पूरा-पूरा गांव और पूरे परिवार आ रहे हैं। इसी बीच गदर 2 को दिखाने के लिए शख्स ने पूरे गांव के लोगों के ही टिकट बुक कर दिए। इस शख्स ने अपने पैसे से गांव वालो के लिए पूरा सिनेमाघर ही बुक कर लिया।
फैंस के इस जेस्चर पर धर्मेन्द्र काफी भावुक हो गए हैं। धर्मेन्द्र ने इस श्ख्स को धन्यावाद देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’प्यारे धर्मेन्द्र, अपने प्यारे पिता जी की चाहत को इतना स्मान देने वाले बेटे को जी जान से प्यार दुआएँ. मेरे प्यारे भाई आप के प्यारे पिता जी की आत्मा को भगवान शांति दे।’’
धर्मेन्द्र ने गदर 2 को देखने के लिए काफिले में जाने वाले लोगों की एक वीडियो पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो में लोग काफिला बनाकर फिल्म गदर 2 को देखने जा रहे हैं। धर्मेन्द्र ने इस वीडियो पर भी ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’प्यार भरी इस चाहत को देख का हौसले बुलंद हो जाते है।’’
प्यारे धर्मेन्द्र, अपने प्यारे पिता जी की चाहत को इतना स्मान देने वाले बेटे को जी जान से प्यार दुआएँ. मेरे प्यारे भाई आप के प्यारे पिता जी की आत्मा को भगवान शांति दे 🙏 pic.twitter.com/LKcXje2qab
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 21, 2023
बात करें फिल्म गदर 2 के अबतक के बिजनेस की, तो इस फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी। इसके बाद इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म ने पहले हफ्ते के अंत तक 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर दिया था। अब गदर 2 दूसरे हफ्ते में पहुंच गई है, लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म कमाई करने में डटी हुई है। इस फिल्म ने अब 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है। यह फिल्म दूसरे हफ्ते के अंत तक 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू सकती है। अब देखना होगा कि यह फिल्म शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाती हैं कि नहीं।