फैन ने Sita Ramam के Sequel  पर पूछा सवाल, Dulquer Salmaan ने दिया यह फनी जवाब

एक फैन ने दुलकर सलमान से उनकी फिल्म सीता रामम के सीक्वल के बनने की संभावना के बारे में पूछा है। इसपर अभिनेता ने फैन को एक फनी रिप्लाई दिया है।

Dulquer Salmaan-Sita Ramam: बॉलीवुड में ‘चुप’ और ‘कारवां’ जैसी बेहतरीन और हिट फिल्म करने वाले दुलकर सलमान ने अपनी पैन इंडिया फिल्म सीता रामम के सीक्वल की संभावना पर जवाब दिया है। उन्होंने एक फैन के सीता रामम के सीक्वल वाले सवाव पर एक मजेदार जवाब दिया है। अभिनेता ने यह जवाब अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर अपने एक सवाल-जवाब के सेशन में दिया है। 

दुलकर सलमान ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक सवाल-जवाब का सेशन किया। इस सेशन में उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। इसी सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे ट्वीट करते हुए पूछा कि, ‘’दुलकर, क्या हम सीतारामम के पार्ट 2 की उम्मीद कर सकते हैं।’’

इस पर अभिनेता ने एक मजेदार रिप्लाई देते हुए ट्वीट किया कि, ‘’क्या इसमें अब मेरा कोई रोल बचा है?’’इस रिप्लाई पर फैन ने जवाब देते हुए लिखा कि, ‘’मुझे अब भी लगता है कि राम जिंदा है। उत्तर देने के लिए धन्यवाद दुलकर, आई लव यू।’’दुलकर ने फैन के इस जवाब को लाइक किया है। दुलकर के इस फनी रिप्लाई पर यूजर्स ने भी कई फनी कमेंट किए हैं। वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट किया है कि अगर फिल्म का सीक्वल नहीं तो प्रीक्वल ही सहीं।

अगर अपने सीता रामम नहीं देखी है, तो आपको बता दें कि फिल्म में दुलकर को एक फौजी के रूप में शहीद दिखाया जाता है। इसलिए, शायद फिल्म के सीक्वल की संभावना नहीं है। बहराल, साल 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को काफी पंसद आई थी। यह फिल्म मूलरूप से मलयालम भाषा में बनाई गई थी। लेकिन इस फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज किया गया था।

इस फिल्म में दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में दुलकर सलमान ने एक राम नाम के भारतीय फौजी की भूमिका निभाई थी जोकि पाकिस्तान में एक गुप्त मिशन के दौरान फंस जाता है। इसके बाद वे पाकिस्तान की जेल में बंद रहता और बाद में उसे फांसी दे दी जाती है। फिल्म में मृणाल ने एक राजकुमारी नूरजहां का किरदार निभाया था जोकि राम से प्यार करती है। यह फिल्म दर्शकों को काफी पंसद आई थी।

Latest Posts

ये भी पढ़ें