NCB Summons to Bharti Singh and her husband Harsh Limbachiyaa: बॉलीवुड ड्रग्स केस में अब मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) (एनसीबी) ने भारती सिंह के मुंबई स्थित फ्लैट पर आज छापा मारा है। उनके घर से गांजा बरामद हुआ है। जिसके बाद भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को समन जारी किया गया। जिसके बाद भारती अपनी लाल मर्सडीज में NCB के अधिकारियों के साथ और NCB की ईको कार में टीम के साथ हर्ष रवाना हुए हैं।
आपको बताते चले एनसीबी (NCB) की मुंबई जोनल यूनिट ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष के घर पर जांच की। NCB ने अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा इलाके में रेड मारी। सूत्रों के मुताबिक पैडलर की निशानदेही पर ये छापेमारी हुई है। सूत्रों की मानें तो मुंबई के वर्सोवा, लोखंडवाला और सबर्ब में छापेमारी की गई।
सूत्रों के हवाले से ये भी सुनने में आया है कि कुछ जगहों पर एनसीबी की रेड अब भी जारी है। भारती सिंह मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। उन्होंने इंडियन लाफ्टर चैलेंज से अपने करियर की शुरुआत की थी। भारती ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ-साथ कई कॉमेडी शोज में काम किया है। साल 2017 में उन्होंने राइटर हर्ष लिम्बाचिया के साथ शादी के बंधन में बंध गई है।
आपको बता दें कि एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले के बाद से पिछले कई महीनों से ड्रग्स एंगल पर जांच कर रही है। ड्रग्स एंगल में अब तक बॉलीवुड के कई नामी स्टार्स का नाम जुड़ चूका है। वही हाल ही में एक्टर अर्जुन रामपाल और फिल्मकार फिरोज नाडियाडवाला के घर पर भी एनसीबी ने रेड मारी थी। एनसीबी ने एक्टर अर्जुन रामपाल की प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई को गिरफ्तार किया था। जांच के मद्देनजर ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसी ने एजिसिलाओस डेमेट्रियड्स को गिरफ्तार किया था। वहीं, अर्जुन और गैब्रिएला से घंटों तक पूछताछ की गई थी।
बता दे , एनसीबी ने इस मामले के संबंध में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर सहित कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी पूछताछ की है। सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे। एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर ड्रग्स से संबंधित कई कथित चैट सामने आने के बाद मामला दर्ज किया और जांच-पड़ताल शुरू की गई।