Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Gets Bail: ड्रग्स मामले में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) का नाम आने से सोशल मीडिया पर हलचल सी मची हुई है। सोमवार को भारती और हर्ष को ड्रग्स मामले में किला कोर्ट से जमानत मिल गई है। मालूम हो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के गिरफ्तार किए जाने के बाद रविवार को भारती और हर्ष को मुंबई के किला कोर्ट (Kila Court) में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने ड्रग्स मामले पर सुनवाई के बाद दोनों को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को एनसीबी ने गांजा का सेवन करने और घर पर गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वही इसी के साथ ही इसके अलावा कुछ और नशे की दवाएं भी भारती के घर से मिलने की बात सामने आई थी। खबरों के मुताबिक, भारती सिंह (Bharti Singh) को कल्याण जेल में शिफ्ट किया गया था, जबकि हर्ष लिंबाचिया को तलोजा जेल में भेजा गया था।
ये भी पढ़े: Bharti Singh की गिरफ्तारी पर Karan Patel का रिएक्शन, कहा- ‘ये उनका पर्सनल मामला है’
ये है पूरा मामला
शनिवार को एनसीबी ने ड्रग्स पेडलर्स से खुफिया सूचना मिलने के बाद कई जगहों पर रेड मारा था। भारती सिंह (Bharti Singh) के अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में छापेमारी हुई थी। इस छापेमारी में एजेंसी को 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। जिसके बाद एजेंसी ने भारती और हर्ष दोनों को दोपहर करीब 3 बजे हिरासत में ले लिया था। लगभग 4 घंटे की पूछताछ के बाद भारती को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था। वही हर्ष की गिरफ्तारी की पुष्टि एनसीबी ने रविवार को सुबह ही करदी थी। एजेंसी के अनुसार, इन दोनों को एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की धारा 27 के तहत गिरफ्तार किया गया था। वही इसी के साथ ही दोनों ने जहां से ड्रग्स मंगवाया उस सोर्स का पता भी एनसीबी ने पता लगा लिया है।