Drugs Case में Bharti Singh की गिरफ्तारी पर Karan Patel का रिएक्शन

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया है। इस पर अब टीवी एक्टर करण पटेल ने रिएक्शन दिया है।

बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल जुड़ने के बाद से इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे का नाम सामने आया। एनसीबी बहुत ही बारीकी से इस एंगल का जांच कर रही है। अब हालही में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे, भारती सिंह की गिरफ्तारी से टीवी इंडस्ट्री सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी खलबली मची हुई है। वही दूसरी ओर भारती के कई फ्रेंड्स इस मामले पर रिएक्शन देने से बच रहे हैं तो कई इस पर खुलकर बात भी करते नजर आ रहे हैं। वही अब भारती सिंह के गिरफ्तार होने पर टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर करण पटेल का रिएक्शन सामने आया है।

मालूम हो करण पटेल और भारती सिंह ने शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में साथ काम किया था। वही जब करण पटेल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भारती अपनी लाइफ में क्या करती हैं। दोनों सिर्फ एक ही शो में काम कर चुके हैं। भारती का नाम ड्रग्स मामले में आने पर करण ने कहा ‘हमने सिर्फ एक रिएलिटी शो में काम किया है। मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं पता है। यह उनका पर्सनल मामला है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं कि वह अपनी लाइफ में क्या करती हैं। मैं इस बारे में और कमेंट नहीं करना चाहता। मुझे नहीं लगता कि इससे आप टीवी इंडस्ट्री को निशाना बनाएंगे।

बता दें एनसीबी की टीम को भारती के घर में गांजा मिला तो टीम ने भारती और हर्ष को समन भेज दोनों को एनसीबी के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया। शनिवार शाम को पूछताछ के बाद भारती सिंह को गिरफ्तार किया गया था। भारती और हर्ष के नौकर से भी पूछताछ की गई। दोनों ने जहां से ड्रग्स मंगवाया उस सोर्स का पता भी एनसीबी ने पता लगा लिया है।

Latest Posts

ये भी पढ़ें