Dino Morea says his lover boy image will never be broken: बॉलीवुड में एक ऐसा समय था जब डीनो मोरिया की रोमेंटिक फिल्मों का दौर था। डीनो जिन्होंने बॉलीवुड को ‘राज’, ‘गुनाह’ और ‘इश्क है तुमसे’ जैसी बेहतरीन रोमेंटिक फिल्में दी है, वे अब फिल्म ‘बांद्रा’ से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वे एक नेगेटिव रोल निभा रहे हैं। इसी बीच डीनो मोरिया ने इस फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि इस फिल्म से भी उनकी लवर बॉय वाली इमेज नहीं टूटेगी।
डीनो मोरिया ने ईटाइम्स से बातचीत करते हुए अपनी इस फिल्म पर विचार साझा किए हैं। डीनो ने इस फिल्म से भी उनकी लवर बॉय वाली इमेज न टूटने पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’मुझे नहीं लगता है कि ब्रांदा में मेरा रोल मेरी लवर बॉय वाली इमेज तोड़ पायेगा। खैर, इस फिल्म में मैं जो किरदार निभा रहा हूं वह काफी चार्मिंग और आकर्षक है, लेकिन वह निर्दयी है। उसकी लाइफ एक नॉर्मल व्यक्ति की लाइफ से काफी अलग है। वो नियमों का उलंघ्घन। उसकी लाइफ में कोई नियम नहीं हैं। वो अपनी लाइफ को अपने नियमों के हिसाब से जीने की कोशिश करता है। यह इस हद तक भी हो सकता है कि वह लोगों से छुटकारा पा ले। इसलिए वह एक क्रूर चरित्र है। क्या इससे मेरा तरीका बदल जाएगा? नहीं, अगर मुझे कोई बेहतरीन रोमांटिक कहानी पेश की जाती है, तब भी मुझे वही लवर बॉय माना जाएगा।’’
डीनो मोरिया ने मलयालम सिनेमा में डेब्यू करने पर यह भी बताया है कि ऐसा नहीं है कि वे अभी सिर्फ साउथ की ही फिल्में करना चाहते हैं। डीनो ने कहा कि किसी भी इंडस्ट्री, चाहें वो तमिल इंडस्ट्री हो, तेलुगू इंडस्ट्री हो, मलयालम इंडस्ट्री हो या फिर बॉलीवुड, उन्हें बस एक अच्छी फिल्म में एक अच्छा रोल करना है। अगर उन्हें यह मौका किसी विदेशी फिल्म इंडस्ट्री से भी आता है, तो वे एक अच्छी फिल्म करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: Govinda ने David Dhawan के साथ खत्म किए अपने गिले-शिकवे, फैंस बोले अब एक फिल्म साथ में बनाओ