Diljit Dosanjh की फिल्म Chamkila में होंगे एक दर्जन से भी अधिक  गाने

दिलजीत इस फिल्म में पंजाब के प्रख्यात गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभा रहे हैं, जिनकी हत्या कर दी गई थी

Diljit Dosanjh Chamkila: प्रतिभाशाली गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘चमकीला’ की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म को इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इस फिल्म में दिलजीत के अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आयेंगी। फिल्म में दिलजीत और परिणीति मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। दिलजीत की इस फिल्म में लगभग एक दर्जन से अधिक गाने होंगे। 

सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में दिलजीत और परिणीति पूरी फिल्म में गाना गाते हुए नजर आयेंगे। दोनों इस फिल्म में सिंगर का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में 12 से 15 गाने हैं। दिलजीत और परिणीति फिल्म के सेट पर गानों की लाइव रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान द्वारा कम्पोज किया जा रहा है। 

बता दें कि, फिल्म ‘चमकीला’ प्रख्यात पंजाबी गायकों अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकीला की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में दिलजीत, अमर सिंह चमकीला और परिणीति अमरजोत कौर का किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर की 08 मार्च 1988 को उनके संगीत बैंड के सदस्यों के साथ हत्या कर दी गई थी। 

दोनों की हत्या मेहसमपुर, पंजाब में  की गई थी। दोनों सिंगर यहां पर पर्फोम करने गए थे। चमकीला और अमरजोत दोनों  08 मार्च 1988 को लगभग 2 बजे अपनी कार से बाहर निकाल रहे थे, तभी अचानक उनपर बाइक पर सवार कुछ शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू दी। कुछ देर बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हालांकि, उनकी हत्या आज भी एक रहस्य है। उनकी हत्या को लेकर कई सारी थ्योरीज हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार चमकीला और अमरजोत सिंगर के तौर पर पंजाब में काफी फेमस हो रहे थे। इसीलिए पंजाब के कुछ गायकों ने मिलकर उनकी हत्या करवा दी थी। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों गायकों की हत्या अमरजोत के परिवार वालों ने करवाई थी, क्योंकि परिवार वालों का मानना था कि वे दोनों उनके परिवार का नाम बदनाम कर रहे है और पंजाब का कल्चर खराब कर रहे हैं। 

इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि दोनों गायकों की हत्या खालिस्तानी आंदोलन से जुड़े नेताओं ने करवाई थी। चमकीला ने खालिस्तानियों के खिलाफ कुछ गाने गा दिए थे, जिससे नाराज होकर उन लोगों ने दोनों गायकों की हत्या करवा दी थी। वहीं एक थ्योरी यह भी कि चमकीला ने खालिस्तानियों को फिरौती देने से मना कर दिया था, इसलिए उनकी हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee ने बताया कौन जीतेगा Bigg Boss 16 की ट्रॉफी

ताज़ा ख़बरें