Dhoom 4 John Abraham: जॉन अब्राहम जिन्होंने फिल्म ‘पठान’ से एक बार फिर से अपने स्टाडरम को खड़ा किया है। जॉन जिन्होंने अब कुछ दिनों तक के लिए कॉमेडी फिल्मों को करने से मना कर दिया है, वे अभी सिर्फस सीरीयस और बड़े बजट की एक्शन फिल्म पर फोकस करना चाहते हैं। खबरों की मानें तो उन्होंने ‘आवारा पागल दीवान 2’ जैसी बड़ी फिल्म को भी करने से मना कर दिया है।
इसी बीच अब जॉन अब्राहम की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म फ्रेंचाइजी ‘धूम’ के चौथे ‘धूम 4’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो जॉन अब्राहम हाल ही में यशराज फिल्म्स की ऑफिस में कई बार दिखे हैं। वे यशराज की आने वाली फिल्मों की मीटिंग्स में शरीक हुए हैं। तो इसी दौरान फिल्म ‘धूम 4’ पर भी बातचीत की गई है।
सूत्रों का कहना है कि शायद फिल्म ‘धूम 4’ में जॉन अब्राहम वापसी करें। हालांकि,इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन यह तय की जॉन अब्राहम यशराज फिल्म्स की कोई अगली बड़ी एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं। अगर इस हिसाब से देखे तो फिल्म पठान में जॉन के कैरेक्टर जिम को लेकर एक फिल्म आ सकती है, वर्ना धूम में उनके किरदार कबीर को ‘धूम 4’ में दोबारा लाया जा सकता है।
वैसे आपको बता दें कि, साल 2004 में आई फिल्म धूम में जॉन अब्राहम ने कबीर नाम का मुख्य निगेटिव किरदार निभाया था। इस फिल्म के आखिरी सीन में बाइक को लेकर पहाड़ियों में कूद जाते हैं, अगर इस हिसाब से देखे तो जॉन के किरदार कबीर को रिवाइव किया जा सकता है और ‘धूम 4’ बनाई जा सकती है। फैंस भी कई दिनों से ‘धूम 4’ को चाह रहे हैं।
हालांकि, इस फिल्म को लेकर आदित्य चोपड़ा कई दिनों से काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें फिल्म की सही स्क्रिप्ट नहीं मिल पा रही है। हाल ही में खबर आई थी कि धूम 4 की सही स्क्रिप्ट न होने के ही कारण आदित्य ने इस फिल्म पर काम बंद कर दिया था। बहरहाल अब देखना होगा कि ‘धूम 4’ में जॉन अब्राहम वापसी करते हैं कि नहीं।
ये भी पढ़ें: Tooth Pari में अपने बेटे Sikandar Kher की एक्टिंग को देखकर भावुक हुए Anupam Kher, फैंस ने भी की तारीफ