Dharmendra ने Sunil Dutt से जुड़ी अपनी एक याद साझा की, बोली यह बात

बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता धर्मेन्द्र ने दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है

Dharmendra Sunil Dutt: बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता धर्मेन्द्र जोकि अक्सर अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। धर्मेन्द्र अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फिल्मों, निजी जीवन और कई मजेदार किस्से अपने फैंस साझा करते रहते हैं। इसी बीच अभिनेता ने फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल दिवंगत एक्टर सुनील दत्त से जुड़ा एक किस्सा अपने फैंस से साझा किया है।

उन्होंने ने सुनील दत्त की एक अनदेखी तस्वीर साझा करते हुए बताया है कि वे सुनील जी के कितने बड़े फैन है। धर्मेन्द्र ने बीते बुधवार अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सुनील दत्त की एक अनदेखी तस्वीर साझा करते हुए ट्विट किया है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि,  ‘’दत्त साहब, क्या हेयरकट है…स्लिम ट्रिम फिगर ?दोस्तों, गांव में रहते हुए मैंने किसी मैगज़ीन से ये फोटो खींची थी।’’ धर्मेन्द्र द्वारा साझा की गई सुनील दत्त की इस तस्वीर में अभिनेता विंटेज लुक में नजर आ रहे हैं। सुनील दत्त साहब इस तस्वीर में काफी हैंडसम लग रहे हैं। 

धर्मेन्द्र द्वारा साझा की गई इस तस्वीर को फैंस भी लाईक कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ फैंस कमेंट भी कर रहे हैं। एक फैन ने सुनील दत्त की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’बिल्कुल सहमत सर। स्वर्गीय दत्त साब एक महान अभिनेता थे लेकिन एक महान इंसान भी थे। अभी मैं उन्हें स्वर्गीय ए भीम सिंह की खानदान 1965 में देख रहा हूं, जिन्होंने आपको लोफर में निर्देशित किया था। आप दोनों को राजतिलक, क्षत्रिय जैसी फिल्मों में पर्दे पर देखना हमेशा सुखद रहा।’’

वहीं एक फैन ने सुनील दत्त और धर्मेन्द्र से जुड़ा हुआ एक किस्सा और साझा करते हुए लिखा कि, ‘’आपके साथ मसीहा बनाने की घोषणा की थी दत्त साब 1976 में , उनका मायापुरी में एक बयान था , धरम की अभिनय की प्रतिभा कितनी है ये निर्देशक पर निर्भर है की वो कितना निकाल पाता है, ऐसा ही कुछ बोले थे ,उनको सादर नमन , आपको चरण स्पर्श।’’

इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’धरमजी,दत्त साहब के प्रतिभाषाली व्यक्ती थे! मैं 1990 मे उनसे मिला था..ऐ मेरा भाग्य है! आपने तो वो वक्त उनके साथ देखा होगा! आप भी एक जिंदा दिल इन्सान है! दत्त साहब की स्मृती तो हमेशा दिल मे है! आपको भी अच्छा स्वास्थ प्राप्त हो।’’

ये भी पढ़ें: Pathaan की सफलता के बाद John Abraham ने अपनी फीस इतनी ज्यादा बढ़ाई

ताज़ा ख़बरें