Dehati Disco: फिल्म के चाइल्ड एक्टर और डांसर सक्षम शर्मा और डायरेक्टर मनोज शर्मा ने शेयर की खास बाते

मशहूर कोरिओग्राफर गणेश आचार्य की फिल्म 'देहाती डिस्को' को लेकर डायरेक्टर मनोज शर्मा, चाइल्ड एक्टर सक्षम शर्मा और एक्टर साहिल खान ने शेयर की खास बाते, देखे वीडियो

Dehati Disco Star Cast Interview: डांस, एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘देहाती डिस्को’ 27 मई को रिलीज़ की जाएगी। फिल्म में जाने-माने कोरिओग्राफर गणेश आचार्य नजर आएंगे। उनके साथ रवि किशन ,मनोज जोशी और राजेश शर्मा जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएँगे। फिल्म में चाइल्ड एक्टर सक्षम शर्मा नजर आएँगे जो बेहद अच्छे डांसर है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर मनोज शर्मा और बाकि कलाकार फिल्म को प्रमोट करते नजर आये। इस फिल्म के बारे में कलाकारों ने खास बातचीत की।

ये भी पढ़े: The Family Man Season 3: एक्टर शारिब हाशमी ने ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन को लेकर दी खास जानकारी

Latest Posts

ये भी पढ़ें