- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Deepika Padukone की कोड लैंग्वेज सुनकर एनसीबी भी हैरान, माल है क्या ? सवाल का जवाब सुनकर चकित रह गई NCB

Deepika Padukone Chat Code Language: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry) में ड्रग्स एंगल जुड़ने के बाद से कई खुलासे हो रहे है।

- विज्ञापन -

Deepika Padukone Chat Code Language: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry) में ड्रग्स एंगल जुड़ने के बाद से कई खुलासे हो रहे है। एनसीबी की रडार पर अब तक 50 बॉलीवुड सेलेब्स आ गए हैं। ड्रग्स एंगल से बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेसेस का नाम जुड़ने के बाद से सोशल मीडिया पर इनका नाम सुर्खियों में है। वही ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम सामने आने के बाद से फ़िल्मी गलियरों में हलचल और भी ज्यादा तेज हो गई है। वहीं जब एनसीबी (NCB) ने दीपिका को ड्रग्स चैट को लेकर पूछताछ में सवाल पूछे तो दीपिका की कोड लैंग्वेज सुनकर एनसीबी भी हैरान रह गई। एनसीबी ने दीपिका से ये जानने की कोशिश की कि माल क्या होता है? दीपिका ने इसका जो जवाब दिया उससे सभी चकित रह गए।

माल क्या होता है? के सवाल पर दीपिका पादुकोण ने कहा “हां मैंने पूछा था, माल है क्या? लेकिन ये माल वो नहीं है जो आप लोग समझ रहे हैं। हम माल सिगरेट को कहते हैं। माल सिगरेट का हमारा कोड वर्ड है। एनसीबी ने दीपिका के चैट के रिफ्रेंस में दूसरा सवाल पूछा फिर हैश क्या है? ये भी आपके चैट का हिस्सा है। जिस पर दीपिका ने कहा माल हमलोग सिगरेट को कहते हैं और हैश और वीड टाइप ऑफ सिगरेट को।

Deepika Padukone Chat Code Language
- विज्ञापन -

दीपिका ने हैश के सवाल पर कहा हैश और वीड टाइप ऑफ सिगरेट को कहते हैं। अलग-अलग ब्रैन्ड के सिगरेट को। जब एनसीबी ने सवाल पूछा कि ये हैश और वीड अलग-अलग ब्रैंड के सिगरेट कैसे हो सकते हैं? दीपिका ने जवाब दिया ‘हैश’ हम पतली सिगरेट को कहते हैं और ‘वीड’ मोटी सिगरेट को।

दीपिका ने पनीर को लेकर कहा वो उन लोगों के लिए करती हैं, जो बहुत दुबले पहते होते हैं। ऐसे दुबले पतले शख्स को देख कर हम आपस में उसे पनीर बुलाते हैं। क्विकी एंड मैरिज का कोड भी उन्होंने डिकोड किया। ये लॉन्ग एंड शॉर्ट रिलेशनशिप के लिए इस्तेमाल किया जाता है। क्विकी मतलब शॉर्ट रिलेशन। मैरिज मतलब लॉन्ग रिलेशन। एनसीबी की पूछताछ में आगे क्या होते हैं ये समय आने पर सबके सामने आ जाएगा। आखिर दीपिका की बातों में कितनी सच्चाई है।

- विज्ञापन -

आपको बता दे, ड्रग्स मामलें में एनसीबी ने मुंबई से अब तक 15 से अधीक लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है।

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -