Confirm Krrish 4 Karan Malhotra: बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सुपरहीरो फिल्म फ्रेंचाइजी कृष के चौथे पार्ट ‘कृष 4’ का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे है। इस फिल्म को बनाने को लेकर पिछले दो-तीन महीनें से कई खबरें आ रही थीं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पा रही थी।
बहरहाल अब हमारे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि फिल्म ‘कृष 4’ को ऋतिक रोशन की साल 2012 में आई फिल्म ‘अग्निपथ’ को डायरेक्ट करने वाले निर्देशक करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित किया जायेगा। ऋतिक रोशन अगले साल 2024 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म को ‘वॉर 2’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और राकेश रोशन द्वारा प्रोड्यूस किया जायेगा। इसके अलावा फिल्म को साल 2025 के अंत तक रिलीज किया जाने की उम्मीद है।
यह खबर फैंस के लिए काफी अच्छी है। फैंस भी काफी दिनों से इस फिल्म की को लेकर अपडेट चाह रहे थे। अब देखना होगा कि ‘कृष 4’ से ऋतिक रोशन दर्शकों को क्या नया देते हैं। वैसे बात करें इस फिल्म के नए निर्देशक करण मल्होत्रा की तो उन्होंने बॉलीवुड को ‘अग्निपथ’, ‘ब्रदर्स’ और ‘श्मशेरा’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। हालांकि, उनकी फिल्म ‘श्मशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई थी।
करण से उम्मीद तो यही है कि वे ‘कृष 4’ को बेहतर तरीक से निर्देशित करेंगे। हालांकि, उन्होंने पहले कभी साइंस फिक्शन सुपरहीरो वाली फिल्मों का निर्देशन नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ मासी फिल्मों का ही निर्देशन किया है। तो अब देखते हैं कि करण ‘कृष 4’ को किस तरह से निर्देशित करते हैं।
बात करें ‘कृष 4’ की कहानी की तो इस फिल्म की कहानी ‘कृष 3’ के अंत से शुरू होने की उम्मीद है। खबरों की माने तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन विलेन और हीरो दोनों का ही किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं। अब देखते हैं कि इस फिल्म में क्या नई चीज देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें: Tu Jhoothi Main Makkaar इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज