Bollywood Industry Sues 2 News Channels: बॉलीवुड दिवदंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। हर तरफ से बॉलीवुड इंडस्ट्री को घेरा गया, अपशब्द शब्दों (Abusive words) का इस्तमाल किया गया। आपको बता दे, सुशांत के फैन्स (Sushant Singh Fans) ने तो बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्लास लगाई ही लेकिन साथ ही कुछ ऐसे मीडिया हाउस (Media House) भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड की छवि खराब करने की कोशिश की है। इसके मद्देनजर अब पूरा बॉलीवुड एक होता नजर आ रहा है। हालही में कुल 38 (34 प्रोडक्शन हाउसेज और 4 संस्थान) ने बॉलीवुड की छवि खराब करने के लिए 2 मीडिया हाउस को निशाने पर लिया है और उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
ये है आरोप:
CINTAA और IFTPC जैसी संस्था समेत कई प्रोडक्शन हाउसेज का ऐसा मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की कवरेज के दौरान कुछ मीडिया हाउसेज ने बॉलीवुड को डर्ट (गंदा), फिल्थ (गंदगी), स्कम (मैला), ड्रगीज (नशे का सेवन करने वाला) कहा गया। इसके अलावा बॉलीवुड का वर्णन करते हुए कुछ आपत्तिजनक वाक्यों का भी इस्तेमाल किया गया। याचिका में मीडिया हाउस के कुछ नामों का जिक्र है जिनके खिलाफ एक्शन लेने की बात की गई है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि इन अपशब्दों और आपत्तिजनक वाक्यों को चैनल से हटाया जाए।
इस वाद दायर करने वालों में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन की कम्पनियों समेत कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेज शामिल हैं।
(Bollywood Industry Sues 2 News Channels, 38 production houses of Bollywood reached high court)
ये हैं याचिका दायर करने वाली संस्था और मीडिया हाउस:-
1- द फिल्म एंड टेलिविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (The Film and Television Producers Guild of India) (PGI)
2- द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (The Cine and TV Artists Association) (CINTAA)
3- इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर काउंसिल (Indian Film and TV Producers Council) (IFTPC)
4- स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन (Screenwriters Association) (SWA)
5- आमिर खान प्रोडक्शन्स (Aamir Khan Productions)
6- एड-लैब फिल्म्स (Ad-lab films)
7- अजय देवगन फिल्म्स (Ajay Devgan Films)
8- एंडोलन फिल्म्स (Andolan Films)
9- अनिल कपूर फिल्म्स एंड कॉम्युनिकेशन नेटवर्क (Anil Kapoor Films and Communication Network)
10- अरबाज खान प्रोडक्शन्स (Arbaaz Khan Productions)
11- आशुतोश गोवारिकर प्रोडक्शन्स (Ashutosh Gowariker Productions)
12- यशराज फिल्म्स (Yashraj Films)
13- धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions)
14- सलमान खान वेंचर्स (Salman Khan Ventures)
15- सोहेल खान प्रोडक्शंस (Sohail Khan Productions)
16- रोहित शेट्टी पिक्चर्स (Rohit Shetty Pictures)
17- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment)
18- रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट (Reliance Big Entertainment)
19- राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स (Rakesh Omprakash Mehra Pictures)
20- नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (Nadiadwala Grandson Entertainment)
21- कबीर खान फिल्म्स (Kabir Khan Films)
22- केप ऑफ गुड फिल्म्स (Cape of good films)
23- एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel entertainment)
24- विनोद चोपड़ा फिल्म्स (Vinod Chopra Films)
25- विशाल भारद्वाज फिल्म्स (Vishal Bhardwaj Films)
26- रॉय-कपूर प्रोडक्शंस (Roy Kapoor Productions)
27- आंदोलन फिल्म्स (Andolan Films)
28- बीएसके नेटवर्क एंड एंटरटेनमेंट (BSK Network & Entertainment)
29- क्लीन स्लेट फिल्मज (Clean slate films)
30- एमी एंटरटेनमेंट एंड मोशन पिक्चर्स (Amy Entertainment & Motion Pictures)
31- फिल्म-क्राफ्ट प्रोडक्शंस (Film-Craft Productions)
32- होप प्रोडक्शंस (Hope Productions)
33- लव फिल्म्स (Love films)
34- मैकगुफिन पिक्चर्स (McGuffin Pictures)
35- वन इंडिया स्टोरीज (One India Stories)
36- आर एस एंटरटेनमेंट (RS Entertainment)
37- रियल लाइफ प्रोडक्शंस (Real life productions)
38-टाइगर बेबी डिजिटल (Tiger baby digital)