जानें Bollywood में किन फिल्मों ने सबसे पहले 50 करोड़ और 100 करोड़ की कमाई की थी

शाहरुख खान की फिल्म पठान जोकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। क्या आपको पता कि बॉलीवुड में किन फिल्मों ने 50 और 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस क्लब तैयार किया था

Highest earning Bollywood Films: बॉलीवुड जोकि वर्ल्ड सिनेमा में हॉलीवुड के बाद सबसे बड़ी दूसरी फिल्म इंडस्ट्री है, इस इंडस्ट्री ने कई बेहतर फिल्में दी है। अभी हाल ही में शाहरुख की फिल्म पठान बॉलीवुड में 500 करोड़ रुपए करने वाली पहली फिल्म बनी हैं। यह फिल्म भारत में 500 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का क्लब तैयार कर दिया है। इसके अलावा इस फिल्म ने 400 और 450 करोड़ रुपए का क्लब भी तैयार कर दिया है।

लेकिन क्या आप जानते एक समय था जब बॉलीवुड की फिल्में सिर्फ 30-40 करोड़ के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर सिमट जाती थीं। क्या आपको पता है बॉलीवुड में 50 करोड़,100 करोड़, 300 करोड़ और 350 करोड़ का क्लब किन फिल्मों ने तैयार किया था। तो आज हम आपको इन फिल्मों के बारे में बतायेंगे, जिन्होंने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़,100 करोड़, 300 करोड़ और 350 करोड़ का क्लब तैयार किया था।

1.हम आपके हैं कौन (50 करोड़): बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की साल 1994 में आई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसने ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म को सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित किया गया था।

2.गजनी (100 करोड़): साल 2009 में आमिर खान स्टारर इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को साउथ के निर्देशक एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने बॉलीवुड में 100 करोड़ का क्लब तैयार किया था।

3.थ्री इडियट्स (200 करोड़): राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह भी आमिर खान की फिल्म थी जिसने 100 करोड़ के क्लब के बाद 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस क्लब तैयार किया था।

4.धूम 3 (250 करोड़): धूम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म धूम 3 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म को विजय कृष्णा आचार्य द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में भी आमिर खान लीड रोल में थे।

5.पीके (300 करोड़): गजनी, थ्री इडियट्स और धूम 3 से 100 करोड, 200 करोड़ और 250 करोड़ का बॉक्स ऑफिस का क्लब तैयार करने के बाद आमिर की फिल्म पीके ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का क्लब तैयार किया था। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित किया गया था।

6.पठान (400, 450 और 500 करोड़): करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले शाहरुख खान की फिल्म पठान ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहली बार 400, 450 और 500 करोड़ का बॉक्स ऑफिस क्लब तैयार किया है।

ये भी पढ़ें: Pathaan Box Office: 500 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी Pathaan, SRK ने किया धमाका

ताज़ा ख़बरें