S*xual Harrasment Case: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर (Choreographer) गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरसल साल 2020 में गणेश की एक साथी डांसर और असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने उनपर यौन शोषण, पीछा करने, ताक-झांक करने और परेशान करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद अब मुंबई पुलिस ने गणेश के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है। सिर्फ पिछले साल ही नही इस साल की शुरुआत भी गणेश आचार्य के लिए ख़राब हुई थी क्योंकी एक और डांसर ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था हालाकिं इन आरोपों को गणेश ने खारिज कर दिया था।
वही मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में गणेश आचार्य और उनके असिस्टेंट पर धारा 354a ( यौन उत्पीडन), 354c, 354d (पीछा करना), 509 (किसी भी महिला की विनम्रता का अपमान), 323 (चोट पहचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान),506 (अपराधिक धमकी) और 34(अपराध करने का सामान्य इरादा) के तहत चार्जशीट दर्ज फाइल करदी गई है।
गणेश आचार्य पर महिला ने लगाए यह आरोप
गणेश आचार्य (S*xual Harrasment Case) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि आचार्य ने मेरे साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की, उन्होंने कहा था कि अगर तुम्हें सफल होना है तो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे, लेकिन जब मैंने इससे इनकार कर दिया था तो मुझे परेशान किया जाने लगा और फिर मेरे उपर लगातार भद्दे-भद्दे कमेंट्स किए जाने लगे । इतना ही नहीं मुझे पोर्न मूवी तक दिखाई गई और छेड़छाड़ भी की गई। साथ ही महिला का ये भी कहना था कि उस समय गणेश आचार्य (IFTCA) के जनरल सेक्रेटरी थे जिसके चलते Indian Film and Television Choreographers Association (IFTCA) से मेरी मेम्बरशिप को भी रद्द कर दिया गया था।