Dilip Kumar के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छाई दुःख की लहर, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दी श्रद्धांजलि

बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्‍टर और हिंदी सिनेमा के 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 7 जुलाई 2021, की सुबह 7:30 बजे निधन हो गया है। उनके मौत की खबर से जहां सिनेमा की दुनिया में एक युग का अंत हो गया है, वहीं अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक सदमे में हैं।

Bollywood celebrities tribute to Dilip Kumar: बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्‍टर और हिंदी सिनेमा के ‘ट्रेजडी किंग’ दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 7 जुलाई 2021, की सुबह 7:30 बजे निधन हो गया है। उनके मौत की खबर से जहां सिनेमा की दुनिया में एक युग का अंत हो गया है, वहीं अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक सदमे में हैं। 98 साल के दिलीप कुमार का इस तरह चले जाने से अमिताभ बच्‍चन गम में डूब गए हैं। उन्‍होंने कहा है कि यह एक ऐक्‍टर नहीं, बल्‍क‍ि एक संस्‍थान का अंत है। अमिताभ कहते हैं कि हिंदी सिनेमा का यदि इतिहास लिखा गया तो इसे ‘दिलीप कुमार से पहले…’ और ‘दिलीप कुमार के बाद…’ ही लिखा जाएगा।

अमिताभ बच्‍चन ने ट्विटर पर दुख जताते हुए और दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘एक संस्था चली गई.. भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा ‘दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद’ लिखा जाएगा.. मेरी दुआ है कि उनकी आत्मा की शांति मिले और ईश्‍वर परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें… गहरा दुख हुआ है…’ अमिताभ बच्‍चन हमेशा से दिलीप कुमार के बड़े फैन रहे हैं। खुद बिग बी ने एक किस्‍सा सुनाया था, जब वह उनके ऑटोग्राफ के लिए आधे घंटे तक लाइन में खड़े रहे थे।

अजय देवगन ने दी श्रद्धांजलि

अजय देवगन ने शोक व्‍यक्‍त करते हुए लिखा, ‘दिलीप कुमार के साथ मेरे कई खास पल हैं। कुछ बेहद निजी हैं और कुछ स्टेज पर। मैं दिमाग से तैयार था कि वह हमें ऐसे छोड़कर चले जाएंगे। वह एक संस्था थे, एक टाइमलेस ऐक्टर। दिल टूटा गया। सायरा बानो जी के लिए गहरी संवेदनाएं।’

अक्षय कुमार ने लिखा, ‘दुनिया में कई हीरो हो सकते हैं, लेकिन हम ऐक्टर्स के लिए वह असली हीरो थे। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’

मनोज बाजपेयी ने दी श्रद्धांजलि

शक्ति कपूर ने दी श्रद्धांजलि

दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए शक्ति कपूर ने कहा, ‘दिलीप साहब मुझे बिगड़ैल बच्चा कहते थे। मैंने उनसे ऐक्टिंग की बारिकियां सीखीं।’

फरहान अख्तर ने दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़े: दिलीप कुमार के निधन पर भावुक हुए रवि किशन, फ़िल्म में साथ काम करने का मिला था सौभाग्य!

ताज़ा ख़बरें