Rambha Car Accident : बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा (Rambha) को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई हैं। एक्ट्रेस रंभा की कार का एक्सीडेंट हो गया हैं। कार एक्सीडेंट में उनकी गाड़ी की हालत खराब हो गई है। खबरों के अनुसार कार में एक्ट्रेस के साथ उनके बच्चे और उनकी नैनी की भी थी। वही एक्सीडेंट के बाद उनकी बेटी को हॉस्पिटल में एडमिट भी किया गया है। इस बात की जानकारी कुछ एक्ट्रेस रंभा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम से दी है।
ऐक्ट्रेस रंभा (Rambha) ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है और इस बात की जानकारी दी है कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है। शेयर किए गए इन तस्वीर में रंभा की कार बुरी तरह से डैमेज हो चुकी है। हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई है। अपनी कार के एक्सीडेंट की खबर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फोटोज भी पोस्ट की है। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि,’ बच्चों को स्कूल से पिक अप करते हुए हमारी गाड़ी की एक दूसरी कार से टक्कर हो गई। मेरे साथ बच्चे और नैनी भी थे। हम सुरक्षित हैं और हमें हल्की चोटें आई हैं । मगर मेरी नन्ही सी साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। प्लीज हमारे लिए आप दुआ करें। आपकी दुआएं हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं।’
एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए इन तस्वीरों में हॉस्पिटल के बेड पर उनकी बेटी लेटी हुई नजर आ रही है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपने कार की हालत दिखाई है। इस खबर के सामने आने के बाद रंभा के फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई उनका हाल पूछ रहा है और उनकी बेटी के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहा है। बता दें कि आज भले ही फिल्मी दुनिया से रंभा दूर हैं, मगर एक वक्त ऐसा भी था जब वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थी।
यह भी पढ़ें : बिकिनी पहन Urfi Javed ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, लोगों ने फिर जमकर लगाई क्लास