Payal Rohatgi Targets On Jaya Bachchan: पायल रोहतगी ने जया बच्चन पर साधा निशाना, जमकर की खिंचाई, कहा- आप कंगना के लिए क्यों नहीं खड़ी हुईं?

Payal Rohatgi Targets On Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती है। हालही में एक्ट्रेस ने दिग्गज स्टार और राज्य सभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) के संसद में दिए बयान को लेकर उनकी खिंचाई की है।

Payal Rohatgi Targets On Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती है। हालही में एक्ट्रेस ने दिग्गज स्टार और राज्य सभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) के संसद में दिए बयान को लेकर उनकी खिंचाई की है। दरअसल, हालही में पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जया बच्चन के रवि किशन और कंगना को टारगेट करते बयान पर निशाना साधते नजर आ रही हैं। इस लंबे वीडियो में पायल ने कंगना रनौत के ऑफिस में हुई तोड़फोड़ पर जया की चुप्पी पर भी सवाल पूछा है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पायल ने किसी मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया।

मालूम हो, जया बच्चन ने बीते दिन आरोप लगाया है कि बॉलीवुड को बदनाम करने की लगातार कोशिश की जा रही है। जया बच्चन का भाषण अभिनेता-राजनेता रवि किशन की तरफ इशारा कर रहा था। बता दे, पहले सोमवार को रवि किशन ने दावा किया था कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नशे का कारोबार मौजूद है। अब जया बच्चन ने जब रवि किशन और कंगना रनौत पर निशाना साथा तो बेबाक एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने जया बच्चन पर गंभीर आरोप लगाए और उनसे कई सवाल भी पूछे हैं।

ये भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत के लोनावला फार्महाउस पर पड़ी NCB की छापेमारी, NCB के हाथ लगा हुक्का, ऐशट्रे और दवाएं, बरामद हुई चीजों की देखें तस्वीरें

Payal Rohatgi Targets On Jaya Bachchan

पायल ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करने के बाद श्वेता बच्चन नंदा की ‘स्लैम द पितृसत्ता” पोस्ट पर पॉटशॉट लिया। पायल ने सवाल पूछते हुए कहा बॉलीवुड सितारे ड्रग्स का सेवन करते हैं। आप कंगना के लिए क्यों नहीं खड़ी हुईं? आपको उसका समर्थन करना चाहिए क्योंकि वह आपके इंडस्ट्री से संबंधित हैं।’

ये भी पढ़े: Sonam Kapoor Gets Trolled After Supporting Jaya Bachchan: जया बच्चन के बयान पर सोनम कपूर ने किया उनका समर्थन, जिसके बाद वो आयीं यूजर्स के ट्रोल के निशाने पर

बता दें इससे पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी जया बच्चन के भाषण को लेकर सवाल खड़े किए थे। कंगना ने जया बच्चन से पूछा था, क्या ‘सुशांत की जगह अगर अभिषेक होते और मेरी जगह श्वेता तब भी आप इसी तरह की बात करतीं। बता दे, ड्रग्स मामलें में एनसीबी ने अब तक मुंबई से रिया चक्रवर्ती समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।

Latest Posts

ये भी पढ़ें