Kangana’s befitting reply to Anurag Kashyap: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयान बाजी की वजह से इन दिनों कई लोगों की नज़रों में खटकने लगी हैं। एक्ट्रेस इन दिनों डटकर सबका सामना कर रही है। बॉलीवुड सेलेब्स के भी निशाने पर कंगना आ गई हैं। एक के बाद एक सेलेब्स उनका विरोध करते नजर आ रहे है।
अब हालही में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और कंगना के बीच ट्विटर पर बहस शुरू हो गई है। अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट में कंगना रनौत से देश की ओर से चीन से लड़ने का आग्रह किया था। जिस पर अब कंगना ने भी उन्हीं की भाषा में शानदार जवाब दिया है। अनुराग ने व्यंग्य करते हुए कहा कंगना सच्ची मणिकर्णिका हैं, और उन्हें चीन से लोहा लेने के लिए बॉर्डर पर भेजा जाना चाहिए। इसपर कंगना ने बहुत ही शानदार तरह से पलटवार की।
अनुराग ने कंगना पर निशाना साधते हुए लिखा ‘बस एक तू ही है बहन – इकलौती मणिकर्णिका। तू ना चार पाँच को ले के चढ़ जा चीन पे। देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं। दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का। जा शेरनी। जय हिंद।’
दरअसल ये बहस का सिलसिला तब शुरू हुआ जब एक ट्वीट में कंगना ने लिखा था ‘मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी ! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी ! जय हिंद।’
जिसके बाद कंगना के इसी ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने खिल्ली उड़ाते हुए तंज कसा। कंगना ने अनुराग के ट्वीट के जवाब में लिखा ‘ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूँ आप अगले ओलम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मेडल्स भी चाहिएl हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फ़िल्म नहीं है, जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफ़ॉर्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे।’
बता दे, अनुराग से पहले भी कंगना ने कई बॉलीवुड सेलेब्स को मुहतोड़ जवाब दी हैं।