NCB raids Sushant Farmhouse: बॉलीवुड के दिवदंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में ड्रग्स एंगल जुड़ने के बाद से केस को और भी बारीकी से हैंडल किया जा रहा है। ड्रग केस से जुड़ी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपनी हिरासत में ले लिया है। बता दे, ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी की है। जिसमे रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती भी शामिल है। वहीं एनसीबी की टीम ने बीते दिन सुशांत सिंह राजपूत के लोनावाला फार्म हाउस पर तलाशी ली। जहां हुक्का, ऐशट्रे और दवाएं बरामद हुई हैं।
खबरों में मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने फार्म हाउस किराए पर लिया था। जिसके लिए सुशांत सिंह हर महीने करीब 2.5 लाख रुपए किराया देते थे। सुशांत का फार्महाउस लोनावला में स्थित है। जहां वह अपने दोस्तों के साथ अक्सर आते-जाते रहते थे। अब एनसीबी की नजर फार्महाउस पर आने वाले लोगों पर है। एनसीबी जानना चाहती है कि इस फार्महाउस पर कौन-कौन आता था और यहां क्या होता था। कैसे होता था। कितने समय के लिए लोग वह एकजुट होते थे।

एनसीबी ने सुशांत के फार्महाउस के पास का सीसीटीवी का DVR भी सीज किया है। इसमें सुशांत के फार्महाउस में आने वाले लोगों का पता लगाया जा सकता है।

बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा अब तक ड्रग्स मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं कई लोगों से पूछताछ जारी है। अब इस केस में सूर्यदीप मल्होत्रा का नाम तेजी से सामने आ रहा है। सूर्यदीप अक्सर सुशांत के पुराने घर केपरी हाइट और फिर मोंट ब्लेंक बिल्डिंग में जाया करता था। ये रिया के भाई शोविक के साथ लगभग हर जगह मौजूद रहता था।
मालूम हो, रिया चक्रवर्ती के साथ पूछताछ में उसने बॉलीवुड से जुड़े लोगों का नाम भी ली है। अब आगे NCB उन लोगों से भी पूछताछ करने वाली हैं।