Manoj Bajpayee Twitter Account: अभिनेता मनोज बाजपेई का सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने से परेशान हो गए हैं। एक्टर ने इस बात की जानकारी अपने दूसरे सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। मनोज बाजपेई ने इंस्टा पर लिखे अपने फैन्स को संदेश में कहा है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। अगर कोई उनसे राब्ता करना चाहता है। तो थोड़ा सा रूक जाए।
एक्टर ने आगे लिखा है कि ट्विटर अकाउंट बहाल होने तक, उनके फैन्स सब्र से काम ले ।अकाउंट को बहाल करने की कोशिश की जा रही है । इस दिशा में जो भी प्रगति होगी वो अपने फॉलोवर्स को तुरंत सूचित करेंगे, तब तक कोई भी फैन्स उनसे कोई भी सूचना साझा न करें।
मनोज बाजपेई ने अपने फॉलोवर्स को आगाह करते हुए ये भी अपील की है कि हैक होने की स्थिति में अगर उनके प्रोफाइल से कुछ भी शेयर किया जाता है। तो उस पर कोई प्रतिक्रिया न दे , सोशल मीडिया के बहाल होने की सूचना का इंतजार करें। आपको बता दे कि एक्टर मनोज बाजपेई अक्सर अपने फॉलोवर्स व फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए बातें करते रहते हैं..इससे पहले 2018 में भी मनोज बाजपेई का ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है।
अभिनेता मनोज बाजपेई के वर्क प्रोफाइल की बात करें, तो अपकमिंग फिल्मों में उनके पास जोरम है। इस फिल्म का प्रीमियर 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रौटरडैम में किया जाएगा। देवाशीश मखीजा द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म सर्वाइवल-थ्रिलर कहानी है। इस फिल्म से मनोज बाजपेयी का फर्स्ट लुक नवंबर में शेयर किया गया था।
इसके अलावा कोरियाग्राफर से फिल्म मेकर बने रेमो डिसूजा की फिल्म को साइन करते की बातें भी सामने आई हैं। हालाकि अभी इस फिल्म के टाइटल व दूसरी चीज़ों की घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले मनोज बाजपेई की ओटीटी पर कई सीरीज रिलीज हो चुकी है। जिसको दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। फिल्म जोरम से मनोज बाजपेई को काफी उम्मीदें हैं।
ये भी पढ़े: Pathaan के साथ रिलीज हो सकता है Kartik Aayan की फिल्म Shehzada का ट्रेलर