Govinda New Song Tan Tana Tan: बॉलीवुड में दो दशकों से ज्यादा राज करने वाले सुपर स्टार गोविंदा का जादू आज भी दर्शकों के बीच बरकरार है। इसलिए जब उनका नया गाना ‘टन टना टन’ रिलीज हुआ, तो इसका जलवा न सिर्फ भारत में बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी खूब देखने को मिल रहा। गाना बहुत तेजी से वायरल हो रहा और उनके फैंस उनके गाने पर झूमने को मजबूर हैं।
गोविंदा के इस गाने से नई पीढ़ी काफी प्रभावित नज़र आ रही है। गाने में सुपर स्टार सिंगर मीका सिंह की आवाज है और गोविंदा को इस गाने पर जमकर नचाया है मास्टर गणेश आचार्य ने। गोविंदा और गणेश आचार्य पहले भी साथ काम कर चुके हैं और इस बार इस गाने में वे डांस के नए फॉर्मूले के साथ आये हैं, जिसे उनके फैंस और क्रिटक्स भी पसंद कर रहे हैं। तभी यह गाना तेजी वायरल हो रहा है।
गोविंदा का यह गाना उनके अपने यूट्यूब चैनल ‘गोविंदा रोयाल्स’ से रिलीज हुआ है। इस चैनल पर वह लगातार अपने डांस वीडियो शेयर कर रहे हैं। इन वीडियो में कभी वह खुद सिंगिंग भी करते हैं और फैन्स का दिल जीतते हैं। इसी क्रम में उनका यह नया गाना एक बार फिर से चर्चा में है।
गोविंदा के इस वीडियो को फैंस से जमकर प्यार मिल रहा है। देखते ही देखते गोविंदा का यह लेटेस्ट सॉन्ग वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। फैंस जमकर गोविंदा के इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और उनके डांस, स्टाइल, एक्शन सबकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों को गोविंदा का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
ये भी पढ़े: Breaking: दिलीप कुमार की मौत के बाद अकेलेपन से घिरी सायरा बनो, एक्टर धर्मेंद ने बताई सच्चाई