Balrampur Harassment Case Kriti Sanon Reaction: उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में हुए मामले को लेकर पूरे देश के लोगों में उमड़ता गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस घटना पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए।
Balrampur Harassment Case Kriti Sanon Reaction: उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में हुए मामले को लेकर पूरे देश के लोगों में उमड़ता गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस घटना पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के पोस्ट से आप अंदाजा लगा सकते है। उनके अंदर कितना क्रोध भरा हुआ है। हालही में अब बलरामपुर में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। एक्ट्रेस कृति सैनन ने भी सोशल मीडिया के जरिए गुस्सा जाहिर किया है। कृति सैनन का बलरामपुर यौन दुष्कर्म मामले पर फूट पड़ा है। बलरामपुर में एक 22 वर्षीय कॉलेज की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया गया है। जिस पर कृति सैनन (kriti Sanon) ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
बलरामपुर घटना (Balrampur Case) को लेकर कृति सैनन ने सवाल पूछा है ‘यह कब खत्म होगा?’ कृति बलरामपुर में एक 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की घटना से घृणित और डरी हुई महसूस कर रही है। वह पूछती रही है कि यह कब खत्म होगा। इससे पहले कृति सैनन ने हाथरस घटना को लेकर भी चिंता व्यक्त की थी।
कृति सैनन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक निराशाजनक छवि शेयर करते हुए कहा ‘इससे पहले कि क्रोध कम होता एक और भयावह मामला सामने आया है यह एक ही समय में मुझे घृणित और डरा रहा है! यह कब खत्म होगा? हम सालों से महिला सुरक्षा और लगातार बढ़ते यौन उत्पीड़न के मामलों की आवाज उठाते रहे हैं !! और ये केवल ‘रिपोर्ट’ किए गए हैं। जोकि वास्तविक संख्या का छोटा प्रतिशत है!’
इसी के साथ ही कृति ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक नोट भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा ‘कब ये राक्षस इस तरह के अमानवीय कृत्यों के परिणाम से डरेंगे ?? मैं एक सजा के बारे में नहीं सोच पा रही हूं !! जो इस तरह की क्रूरता के लिए पर्याप्त हों !! फांसी! सिर में गोली मारना या सार्वजनिक रूप से पत्थर मारकर मारना? किसी तरह भी यह कम से कम लगता है कि वे क्या चाहते हैं!!’