Ashutosh Rana Kapil Sharma Zwigato: कॉमेडियन कपिल शर्मा जोकि इन दिनों अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। कपिल की ‘ज्विगाटो’ फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलिब्रेटीज और क्रिटिक्स को काफी पसंद आई है। कपिल की इस फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है। इसी बीच इस फिल्म की तारीफ बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर आशुतोष राणा ने भी कर दी है।
उन्होंने कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो की तारीफ करते हुए एक ट्विट किया है। आशुतोष राणा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म ज्विगाटो की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’जो हास्य में भी निपुण हो और त्रासदी को भी व्यक्त कर सके। जो गीत भी सिद्धता के साथ गाता हो व नृत्य में भी कुशल हो।जो पर्दे पर भी प्रभावशाली हो व पर्दे के पीछे भी,वह पूर्ण कलाकार होता है। प्रिय कपिल शर्मा ज़्विगाटो में आपका प्रभावशाली अभिनय उपरोक्त कथनों का प्रमाण हैं। अभिनंदन।’’
आशुतोष राणा के इस ट्विट पर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी जवाब दिया है। कपिल ने इस ट्विट पर जवाब देते हुए लिखा कि, ‘’आशुतोष सर प्रणाम आप जैसे महान कलाकार की तरफ़ से ऐसी तारीफ़ मिलना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद स्नेह एवं आदर सहित।’’
बता दें कि, कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ को सिनेमाघरों में 17 मार्च 2023 को रिलीज किया गया था। यह फिल्म दर्शकों को पसंद तो आई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई है। इस फिल्म ने अभी तक सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस फिल्म का बजट लगभग 15 करोड़ रुपए है, तो उस हिसाब इस फिल्म की कमाई अभी काफी है।
आपको बता देें कि, इस फिल्म को मशहूर निर्देशिका नंदिता दास द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में कपिल शर्मा ने एक डिलीवरी बॉय का किरदार निभाया है। इस फिल्म में कपिल शर्मा ने अपने करियर की सबसे अच्छी एक्टिंग करने की कोशिश की है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ कई बड़े-बड़े एक्टर्स ने भी की है। ‘ज्विगाटो’ कपिल शर्मा के फिल्मी करियर की तीसरी फिल्म है।
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan पर एक बड़े Director का सनसनीखेज खुलासा, जब पठान को खत्म करना चाहती थी पूरी इंडस्ट्री