Ashish Vidyarthi told why he married again: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आशीष विद्यार्थी जिन्होंने रूपाली बरुआ से दूसरी शादी कर ली है। वे अपनी इस दूसरी शादी को लेकर काफी ज्यादा खुश है। लेकिन उनकी इस दूसरी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग भी हो रही है। इसी बीच आशीष ने बताया है कि उन्हें दूसरी शादी क्यों करनी पड़ी है।
आशीष ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि उन्होंने दूसरी शादी क्यों की है। आशीष ने वीडियो में इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, मुझे हमेशा से लगता है कि मुझे दूसरी शादी करनी चाहिए, क्योंकि मैं किसी के साथ दुनिया घूमना चाह रहा था। तो मुझे महसूस कि अब मुझे दूसरी शादी कर लेनी चाहिए। मैंने दूसरी शादी के बारे में तब सोचा जब मैं 55 साल का था। इसी दौरान मुझे रूपाली मिली।
आगे इसी वीडियो में आशीष ने बताया कि कैसे रूपाली के साथ उनकी बात आगे बढ़ी। आशीष ने कहा कि, “हमने चैटिंग की, हम एक साल पहले मिले और फिर हमने एक दूसरे के बारे में कुछ दिलचस्प खोजा और हमने सोचा कि हम पति-पत्नी के रूप में एक साथ चल सकते हैं और इसलिए रूपाली और मैंने शादी कर ली। वह 50 की है और मैं 57 का हूं, 60 का नहीं, लेकिन उम्र मायने नहीं रखती मेरे दोस्त। हम में से हर एक खुश रह सकता है, उम्र चाहे जो भी हो। इसके अलावा हमे दूसरे के फैसलों का सम्मान करना चाहिए चलते रहो। आइए सम्मान करें कि लोग अपना जीवन कैसे जी रहे हैं। हर कोई अपना जीवन खुशी से जीना चाहता है, तो बस हमे उस चीज का सम्मान करना चाहिए।’’
इसी वीडियो में उन्होंने अपनी पहली पत्नी पीलू विद्यार्थी का भी जिक्र किया है। आशीष ने कहा है कि वे दोनों पिछले 22 साल से साथ में थे। उन दोनों ने ही मिलकर अलग होना का फैसला लिया है। इसके अलावा उन्हें उनकी पहली पत्नी से कोई शिकायत नहीं है।
ये भी पढ़ें: Aamir Khan की Fanaa के 17 साल हुए पूरे, फिल्म के इस सीन को शूट करने में Kajol को हुई थी बहुत तकलीफ