Arun Bakshi Rajesh Khanna was facing problem during Swarg: साल 1990 में आई फैमिली-ड्रामा फिल्म ‘स्वर्ग’ जिसने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। इस फिल्म में गोविंदा और दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की जोड़ी ने दर्शकों को काफी भावुक कर दिया था। इस फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी लोगों को काफी पसंद आते है। यह फिल्म गोविंदा और राजेश खन्ना की वजह से इतनी पॉपलुर और सुपरहिट हुई थी।
इस फिल्म से राजेश खन्ना ने एक हीरों से चरित्र अभिनेता का किरदार निभाया था। कई फ्लॉप फिल्मों के बाद राजेश को इस फिल्म के एक अलग पहचान मिली थी। लेकिन राजेश खन्ना इस फिल्म को लेकर काफी संशय में थे और उन्हें इस फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी दिक्कत भी हो रही थी। इस बात का खुलासा इस फिल्म में काम करने वाले अभिनेता अरुण बख्शी ने किया है।
अरुण बख्शी ने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत करते हुए बताया कि, ‘’डेविड धवन को इस फिल्म में राजेश खन्ना को कास्ट करने के लिए ज्यादा मानना नहीं पड़ा था। राजेश इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए थे। लेकिन इस फिल्म को वे काफी संशय में रहते थे। जब वे इस फिल्म की शूटिंग कर रहे होते थे, तो उन्हें आप पर काफी संदेह होता था।’’
बख्सी ने आगे बताया कि, ‘’राजेश जी जब स्वर्ग कर रहे थे तब वे अपने करियर के ऐसे मोड़ पर थे, जहां पर उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दी थी। फ्लॉप फिल्मों के कारण उनका आत्मविश्वास थोड़ा कम हो गया था। वे जब भी फिल्म स्वर्ग की शूटिंग में कोई सीन को शूट करते थे, तो वे काफी कंफ्यूज हो जाते थे। इसलिए वे एक सीन कई बार शूट किया करते थे। इसके अलावा वे एक सीन की तैयारी कई दिनों से पहले करने लगते थे।’’
अंत में अरुण ने बताया कि, “वह थोड़ा सचेत होने लगा था। मैंने पहले उनके साथ बीआर चोपड़ा की आवाम में काम किया था। आवाम के दौरान भी उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं, लेकिन उस वक्त वे खुश थे। लेकिन स्वर्ग के समय पर वे कुछ घबराए हुए थे।’’
ये भी पढ़ें: जब Johnny Lever के पिता उन्हें स्टेज पर मारने पहुंच गए थे, बोले मेरे पिताजी को मेरी कॉमेडी पसंद नहीं थी