Apoorva Lakhia ने क्यों बताया Abhishek Bachchan को बॉलीवुड का  Batman, बोले अगर Salman Khan Superman हैं, तो अभिषेक  Batman हैं

फिल्म निर्देशक अपूर्व लखिया ने सलमान खान को बॉलीवुड का सुपरमैन और अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड का बैटमैन बता दिया है।

Apoorva Lakhia says Abhishek Bachchan is  Batman of Bollywood: बॉलीवुड को ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘एक अजनबी’ और ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक अपूर्व लखिया ने अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड का बैटमैन बता दिया है। अपूर्व जिन्होंने ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म मुंबई से आया मेरा दोस्त बनाई है, उन्होंने अभिषेक की काफी तारीफ कर दी है। 

अपूर्व ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक के अच्छे व्यवहार के बारे में बताया है। अपूर्व ने अपनी पहली फिल्म ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’ (2003) से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है। अपूर्व ने बताया है कि उन्होंने अपनी इस फिल्म की स्क्रिप्ट का नैरेशन अभिषेक बच्चन को दिया था। वे इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को चाह रहे थे। अभिषेक ने भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट का नैरेशन पूरे छह महीने तक सुना। 

पूरे छह महीने स्क्रिप्ट का नैरेशन सुनने के बाद अभिषेक ने अपूर्व की इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। अभिषेक ने अपूर्व से कहा कि, ‘’फिल्म स्क्रिप्टम काफी अच्छी है और मुझे भी पसंद आई है, लेकिन मैं इस फिल्म में काम नहीं करना चाहता हूं। परंतु इस फिल्म को आपको जरूर बनाना चाहिए, लेकिन मेरे साथ बल्कि किसी दूसरे एक्टर के साथ। अभिषेक की यह बात सुनकर अपूर्व को काफी गुस्सा आ गया है। अपूर्व ने गुस्से में अभिषेक से अपनी स्क्रिप्ट मांगी और घर से बाहर निकलने लगे, तब अभिषेक ने पीछे से आवाज देकर पूछा कि क्या मैं उनसे गुस्सा हूं। इसपर अपूर्व ने अभिषेक को जवाब दिया कि, ‘’आप अमिताभ बच्चन के बेटे हैं, इसलिए आपको कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन मेरा क्या मैं तो पिछले छह महीने से लगातार रिक्शे से भागदौड़ कर रहा हूं।’’ हालांकि, अभिषेक ने एक हफ्ते बाद अपूर्व फिर से अपने घर बुलाया और उनकी पहली फिल्म  ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’ में काम करने के लिए हामी भरी। 

अभिषेक बच्चन के इसी जेस्चर को याद करते हुए अपूर्व ने कहा कि, “अभिषेक बच्चन जैसा कोई नहीं है। वह जया बच्चन के बेटे ऐश्वर्या राय के पति अमिताभ बच्चन के बेटे हैं, लेकिन वह अभिषेक बच्चन हैं। अगर फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई सुपरहीरो है, मान लीजिए कि सलमान खान सुपरमैन हैं, शाहरुख खान स्पाइडरमैन हैं, तो अभिषेक बैटमैन हैं क्योंकि वह सुपरहीरो नहीं हैं, वह एक इंसान हैं।’’

ये भी पढ़ें:विदेशी महिला रिपोर्टर ने Salman Khan को इजहार किया अपना प्यार, सलमान ने कहा मेरे बारे में पूछ रही हो या SRK के बारे में

ताज़ा ख़बरें