Anurag Basu-The Black Tiger: बॉलीवुड को ‘गैंगस्टर’ और ‘बर्फी’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले अनुराग बसु अब अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं। वे देश के सबसे बड़े जासूस रवींद्र कौशिक जिन्हें ‘द ब्लैक टाइगर’ के नाम से भी जाना जाता है, उनपर फिल्म बनायेंगे। यह एक बायोपिक फिल्म होगी। इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने दी।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘’अनुराग बसु रवींद्र कौशिक की बायोपिक ‘द ब्लैक टाइगर’ का निर्देशन करेंगे…जिन्हें भारत के सबसे महान जासूसों में से एक माना जाता है – इस फिल्म का शीर्षक ‘द ब्लैक टाइगर’ रखा गया है। अनुराग बसु, आर विवेक, अश्विन श्रीवत्संगम और दिव्य धमीजा द्वारा निर्मित है।’’
इस फिल्म का नाम ‘द ब्लैक टाइगर’ दिया गया है। फिल्म को अनुराग बसु द्वारा निर्देशित किया जायेगा। इस फिल्म को अनुराग बसु, आर विवेक, अश्विन श्रीवत्संगम और दिव्य धमीजा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। सबसे पहले फिल्म की कास्टिंग शुरू होगी और फिर शूटिंग।
सूत्रों के अनुसार पहले इस फिल्म को संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित किया जा रहा था, लेकिन कुछ कारणवश वे इस फिल्म से बाहर हो गए थे। इस फिल्म में रवींद्र कौशिक के मुख्य किरदार को निभाने की पुष्टि सलमान खान ने साल 2021 में की थी। उन्होंने पीटीआई को एक इंटरव्यू देते हुए इस बात की पुष्टि की थी, लेकिन उस समय इस फिल्म को संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित किया जाना था।
हालांकि, अब इस फिल्म का निर्देशक बदल दिया गया है। अब देखना होगा कि अनुराग बसु अपनी इस फिल्म में सलमान खान को ही लेंगे या फिर किसी नए एक्टर को लेंगे।
बता दें कि, रवींद्र कौशिक भारत के रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के एजेंट थे, जिन्होंने 1975 से 1983 तक पाकिस्तान में देश के लिए जासूसी की थी। उन्होंने पाकिस्तान में जाकर एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर के रूप में रॉ के लिए काम किया था। वे पाकिस्तानी आर्मी में रहते हुए भारत को खुफिया जानकारी भेजते थे। लेकिन साल 1983 में उनकी पहचान का पता होने के बाद उन्हें पाकिस्तान की आर्मी ने अपने कब्जे में कर लिया था। उन्हें पाकिस्तान में ही उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। उनकी मौत पाकिस्तान की ही जेल में हो गई थी। वे टीबी से पीड़ित थे।
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें ‘द ब्लैक टाइगर’ का नाम दिया था। रवीद्रं कौशिक के परिवार वालों के अनुसार भारत सरकार ने रवीद्रं को पहचानने से इंकार कर दिया था और न ही उनकी कोई मदद की थी।
ये भी पढ़ें: Anupam Kher ने Special 26 के Sequel की गुजारिश Akshay Kumar ने दिया यह जवाब