Anupam Kher ने Special 26 के Sequel की गुजारिश Akshay Kumar  ने दिया यह जवाब

अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी फिल्म स्पेशल 26 के सीक्वल की बनाने की मांग है। इसपर उन्होंने अक्षय कुमार से भी राय मांगी है

Anupam Kher-Special 26-Akshay: अभिनेता अनुपम खेर ने साल 2013 में आई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘स्पेशल 26’ के सीक्वल की मांग कर दी है। यह फिल्म आज की दिन 08 फरवरी को साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने आज दस साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म के दस साल पूरे करने के मौके पर ही अनुपम ने इस फिल्म के सीक्वल के बनने के बारे में जनता से भी पूछा और अक्षय कुमार से भी। अनुपम ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट कर इस फिल्म के सीक्वल के बारे में लोगों और अक्षय कुमार की राय मांगी है। 

अनुपम ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘’आज हमारी फ़िल्म स्पेशल 26 को रिलीज़ हुए 10 साल हो गये। मैंने हमारे होनहार डायरेक्टर नीरज पांडे से कितनी बार कहा कि वो इसका पार्ट-2 बनाये।पर..! अब आप लोग और अक्षय आप भी बताएं कि स्पेशल 26 का सीक्वल बनना चाहिये कि नहीं?’’ इस पर अभिनेता ने एक पब्लिक पोल भी रखा है, जिसमें 87 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि फिल्म का सीक्वल बने वहीं 12 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि इस फिल्म का सीक्वल न बने।

अनुपम के इस ट्वीट पर फिल्म स्पेशल 26 में मुख्य किरदार निभाने वाले अक्षय ने भी अपना जवाब दिया है। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘’अगर स्क्रिप्ट तैयार है तो मैं तैयार हूं। असली पावर स्क्रिप्ट में होती है।’’ हालांकि, फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे ने इसपर अभी तक कोई प्रतिक्रिया ने दी है। कई यूजर इस फिल्म के बनने के सीक्वल के पक्ष में कमेंट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ इस फिल्म का सीक्वल न बनने के पक्ष में कमेंट कर रहे हैं।’’ 

इसके अलावा कुछ यूजर इसपर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’सीक्वल बनना चाहिए पर उसमें आप को नहीं होना चाहिए।’’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’इस फिल्म के तो दो-तीन पार्ट बनने चाहिए।’’

बता दें कि, साल 2013 में आई फिल्म ‘स्पेशल 26’ को नीरज पांडे द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अनुपम खेर, मनोज बाजपेयी और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म साल 1987 में  मुंबई के ओपेरा हाउस में  हुई नकली छापेमारी पर आधारित थी। इस फिल्म में एक गैंग की कहानी को दिखाया गया था, जो नकली सीबीआई और इनकम टैक्स के अधिकारी बनकर व्यापारियों और नेताओं के यहां पर नकली छापेमारी मारकर पैसे लूटते हैं। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

ये भी पढ़ें:  Salman Khan ने पूरी की Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan की शूटिंग, ईद पर धूम मचाएंगे भाईजान 

Latest Posts

ये भी पढ़ें