Anil Kapoor की फिल्म Yudh  के 38 साल हुए पूरे, इसी फिल्म से ‘झक्कास’ शब्द को किया गया था इजाद

Anil Kapoor  Yudh completes 38 years: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता अनिल कपूर जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। अनिल को इस फिल्म में लगभग 30 साल से अधिक हो गए हैं। इसी बीच अभिनेता अनिल कपूर की एक बेहतरीन फिल्म युद्ध को आज 38 साल पूरे हो गए हैं। 

फिल्म युद्ध आज है कि दिन 03 मई 1985 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनिल कूपर और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में थे। इसी फिल्म में अनिल कपूर अपने फेमस सिग्नेचर शब्द ‘झक्कास’ को इजाद किया था। अभिनेता अनिल कपूर ने भी इस फिल्म के 38 साल पूरे होने पर एक मजेदार किस्सा साझा किया है। 

अनिल कपूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस फिल्म की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए लेकर एक ट्विट करते हुए लिखा कि,’’ #युद्ध के 38 साल और #झक्कास  के 38 साल हमारे जीवन में आए और कभी नहीं गए! मैं हमेशा बहुत सारे कारणों से #युद्ध को बहुत प्यार से याद करता हूँ! निर्माता गुलशन राय और उनके बेटे राजीव के साथ काम करना एक खुशी की बात थी, टीना मुनीम एक शानदार सह-कलाकार थीं और जैकी हमेशा की तरह इस फिल्म में मजेदार थे!’’

इसके अलावा इसी फिल्म को लेकर एक और ट्विट करते हुए अनिल ने लिखा कि, ‘’मुझे नूतनजी के साथ काम करना भी अच्छा लगा क्योंकि वह हमेशा  देखभाल करने वाली थीं, उन्होंने मुझे मेरी अपनी मां की याद दिला दी…साथ ही, एकमात्र हेमाजी के साथ डांस करने का सपना भला कौन भूल सकता है! युद्ध वास्तव में एक उपहार था जिसने देना बंद नहीं किया’’

फैंस भी अनिल के इस ट्विट को लेकर फिल्म पर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने इस फिल्म को लेकर ट्विट करते हुए लिखा कि, “कृष्ण ने कहा अर्जुन से, ना प्यार जाता दुश्मन से… युद्ध कर… हां युद्ध कर”.. गाना पसंद है..जिस तरह से अमित कुमार ने गाया.. तीनों का शानदार काम.. बख्शी साब और कल्याणजी-आनंदजी सर।”

इसके अलावा एक फैन ने ट्विट करते हुए लिखा कि,’’शानदार फिल्म..खलनायक के रूप में भी यह आपकी पहली भूमिका थी..शानदार अभिनय ..झक्कास आप अभी भी शानदार अभिनय कर रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें: Siddharth Anand और Hrithik Roshan की फीस से फिल्म Fighter हुई ओवरबजट, जानें इन दोनों कितनी फीस ली?

ताज़ा ख़बरें