Salman Khan की Suryavanshi में Pervien Dastur को हटाकर Amrita Singh को कर लिया गया था कास्ट, परवीन बोलीं मुझे एक महीने बाद पता चला

सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली परवीन दस्तूर को भी कई बड़ी फिल्मों से निकाल दिया गया था।

Amrita Singh was cast in Salman Suryavanshi replacing Pervien Dastur: साल 1989 में आई सलमान खान की हिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’  से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली परवीन दस्तूर को इस फिल्म से एक अलग ही स्टारडम मिला था। इस फिल्म में परवीन का किरदार ‘सीमा’ लोगों को काफी पसंद आया था। लेकिन इस हिट फिल्म के बावजूद परवीन को बॉलीवुड में अच्छे ऑफर्स नहीं मिले। इसके अलावा परवीन को सलमान खान की एक बड़ी फिल्म सूर्यवंशी ने निकाल भी दिया गया था। 

परवीन ने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर को लेकर कई जानकारियां साझा की हैं। परवीन ने उन्हें फिल्म सूर्यवंशी ने निकाले जाने पर कहा कि, ‘’मुझे सलमान खान की फिल्म सूर्यवंशी में अमृता सिंह वाला रोल ऑफर हुआ था। इस फिल्म के लिए मुझे साइनिंग अमाउंट भी दे दिया गया था। लेकिन फिर एक महीने बाद मुझे स्क्रीन मैग्जीन से पता चला कि मुझे फिल्म से निकाल दिया गया है और मेरी जगह अमृता सिंह को कास्ट कर लिया गया है। मुझे इंडस्ट्री के लोगों की इतनी समझ नहीं थी कि ऐसा भी हो सकता है।’’

 परवी ने आगे कहा कि, ‘’मुझे किसी ने भी फोन करके नहीं बताया कि मुझे इस फिल्म से निकाल दिया गया है। इसके बाद मैंने भी इस फिल्म को लेकर किसी से बात नहीं की। मैंने सलमान से भी इसके बारे में बात नहीं की। इसके अलावा मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि मुझे पता ही नहीं था कि इंडस्ट्री कैसे चलती है।’’ 

बता दें कि, सूर्यवंशी को साल 1992 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में अमृता सिंह ने राजकुमारी सूर्यलेखा का किरदार निभाया था। राजकुमारी सूर्यलेखा के ही किरदार के लिए पहले परवीन दस्तूर को कास्ट किया गया था।  इस फिल्म में पुर्नजन्म की कहानी को दिखाया गया था। एक अच्छी फिल्म होने के बावजूद है, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म को राकेश कुमार द्वारा निर्देशित किया गया था। 

ये भी पढ़ें: Vinod Khanna की वजह से Hema Malini को राजनीति में रखना पड़ा था कदम, हेमा की मां को  इसलिए काफी पसंद थे Atal Bihari Vajpayee

Latest Posts

ये भी पढ़ें