Ammy Virk ने कहा कि बॉलीवुड में हमेशा से सिक्ख किरदारों की गलत कास्टिंग होती रही है, बोले बिना पगड़ी और दाढ़ी वाले एक्टर को कास्ट कर लेते थे

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एमी विर्क ने बॉलीवुड में सरदारों के पेश करने के तरीके पर बड़ा बयान दिया है।

Ammy Virk on Sikh in Bollywood: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और बेहतरीन सिंगर एमी विर्क जिन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। एमी जिन्होंने बॉलीवुड की भुज और 83 जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। एमी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बतया कि कैसे बॉलीवुड में अबतक एक सिक्ख किरदार के लिए गलत एक्टर की कास्टिंग कर ली जाती थी। 

एमी ने बॉलीवुड बबल से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’पहले क्या होता था कि बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें ऐसे कलाकार मिलते थे जो दाढ़ी भी नहीं रखते थे और उन्हें पगड़ी पहनाते थे। लेकिन अब, वे सरदारों को सरदार पात्रों के रूप में लेना पसंद करते हैं। अगर आप एक सरदार को सरदार के कैरेक्टर में कास्ट नहीं करना चाहते हैं, तो कम से कम एक सरदार के रूप में उस एक्टर की पगड़ी और ढाढ़ी पर ध्यान दिया जाना चाहिए। अगर बॉलीवुड की पहले की फिल्में देखेंगे, तो आप पायेंगे कि किस तरह से सिक्ख कैरेक्टर वाले एक्टर की पगड़ी गलत तरीके से बंधी हुई है।’’

इसके अलावा एमी ने बॉलीवुड में हमेशा सिक्खों को एक कॉमेडियन के रूप में दिखने पर भी अपने विचार साझा किए हैं। एमी ने इसपर कहा कि,’’ हम लोग हमेशा खुश और हंसी मजाक करते रहते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि हम हमेशा ऐसे ही होते है। लेकिन बॉलीवुड में अब काफी चीजें सुधर गई हैं, अब एक सरदार के रूप में सरदार की ही कास्टिंग की जाती है। इसके अलावा अब सिक्ख एक्टर्स को अच्छे कैरेक्टर्स भी ऑफर हो रहे हैं।’’

एमी ने अपनी बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में 83 और भुज के फ्लॉप होने पर भी अपने विचार साझा किए हैं।  एमी ने कहा कि यह दोनों फिल्में कंटेंट के मामले में काफी ज्यादा अच्छी थी। इसके अलावा इन दोनों फिल्मों के लिए काफी ज्यादा मेहनत भी की गई थी। एमी ने कहा फिल्म को कोरोना के समय पर रिलीज किया गया था, इसलिए इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ा था। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो एमी बॉलीवुड की एक और फिल्म  ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ में नजर आयेंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी नजर आयेंगी। 

ये भी पढ़ें: कंफर्म: Rohit Shetty के Cop Universe में Vicky Kaushal की हुंई एंट्री, Singham 3 में निभायेंगे यह किरदार

ताज़ा ख़बरें