Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन जोकि अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ मजेदार पोस्ट्स साझा करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में ट्विटर के सीईओ एलॉन मस्क की भी टांग खीचाई की थी। इसी बीच उन्होंने अब देश की गिरती पत्रकारिता के स्तर पर भी एक बड़ी बात बोल दी है।
अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से देश की पत्रकारिता पर ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’T 4629 – मेरे समय में देश में 8,298 मान्यता प्राप्त पत्रकार थे.. अब देश में 1.3 बिलियन पत्रकार हैं.. जो हम सभी को सूचित और शिक्षित करते हैं। अमिताभ ने अपने इस ट्विट से इनडायरेक्टली देश के उन पत्रकारों पर कमेंट किया जोकि एक मान्यता प्राप्त पत्रकार नहीं हैं और पत्रकारिता के स्तर को गिराते रहते हैं।
अमिताभ की अब इसी पोस्ट पर फैंस भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने उनके इस ट्विट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि, ‘’पहले देश में शून्य प्रभावशाली व्यक्ति थे, अब वे एक दर्जन से अधिक हैं, आपके जैसे शानदार परिवारों में कुछ सही मायने में अब आरआईएल के स्वामित्व वाले 72 टीवी चैनलों की पहुंच 80 करोड़ भारतीयों तक है।’’
वहीं एक दूसरे फैन ने अभिनेता को पत्रकारिता का सम्मान की सलाह देते हुए कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’आपके ज़माने में अभिनेता भी कम हुआ करते थे लेकिन आजकल अच्छे अभिनेताओं की एक लंबी लिस्ट है। मत भूलो साहब, ये लोगों का प्यार था जिसने आपको #महानायक बनाया कृपया विनम्र बने रहें… यही आपकी असली खूबसूरती है।’’ एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि, ‘’सर प्लीज पत्रकारिता का अनादर न करें, हमारे देश में शायद ही कोई पत्रकार बचा है सिर्फ मार्केटिंग एजेंट और ट्रोल।’’
इसके अलावा एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’वो पत्रकार सत्ता में बैठी सरकार की तारीफ कर रहे थे! सच्चे पत्रकार नागरिक होते हैं! आपको उनकी सराहना करनी चाहिए अमित जी!’’ बहरहाल अमिताभ बच्चन ने इन किसी ट्विट पर अभी तक किसी प्रकार की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।