Amazon Prime की सबसे पॉप्युलर वेब सीरीज ‘Mirzapur 2′ रिलीज

ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम की सबसे पॉप्युलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ तय समय और तारीख से पहले ही रिलीज कर दी गई है। प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन के लिए इस बार चुनौती पहले से कहीं ज्यादा बड़ी है।

Amazon Prime Webseries Mirzapur 2: ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम की सबसे पॉप्युलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ तय समय और तारीख से पहले ही रिलीज कर दी गई है। प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन के लिए इस बार चुनौती पहले से कहीं ज्यादा बड़ी है। दरअसल, यह 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म ने फैन्स का इंतजार खत्म करते हुए इसे तीन घंटे पहले ही रिलीज कर दिया है। अमेजन प्राइम पर यह 22 अक्टूबर को रात 8 बजे रिलीज की गई है। अमेजन प्राइम ने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, “इस ट्वीट को एक इन्वाइट की तरह ट्रीट करें। मिर्जापुर रिलीज किया जा चुका है। इस बार साथ में भौकाल करेंगे।” बता दें कि दूसरे सीजन के कुल 10 एपिसोड हैं। इसका पूरा कॉन्टेंट 535 मिनट का है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, रसीका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और हर्षिता गौर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही विजय वर्मा, ईशा तलवार और प्रियांशु पैनयुली नई कास्ट है। करण अंशुमन और पुनीत कृष्णा ने इसे निर्देशित किया है और प्रोडक्शन का कार्यभार रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर ने संभाला है। इस बार भी कहानी वहीं से फायर हो रही है। कट्टा, तमंचा, गोला, बारूद सब पहले से ज्यादा है।

Latest Posts

ये भी पढ़ें