Allu Arjun Rejected Liquor Ad : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। फैंस का दिल जीतना अल्लू अर्जुन बखूबी जानते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है । दरअसल आपको बता दें कि एक्टर अल्लू अर्जुन ने शराब कंपनी के एडवर्टाइजमेंट का ऑफर ठुकरा दिया। इस बात की जानकारी साउथ इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट करके दिया।
मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट कर लिखा है कि , ‘अल्लू अर्जुन ने एक शराब कंपनी के 10 करोड़ रुपए ऑफर को ठुकरा दिया है। फिलहाल अल्लू अर्जुन अपने ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 7.5 करोड़ चार्ज करते हैं। ऐसे में उनके इस महानता को सलाम।’ आपको बता दें कि इससे पहले भी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने एक तंबाकू कंपनी के एडवर्टाइजमेंट का ऑफर ठुकरा दिया था।
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के करीबी का कहना है कि उन्होंने इस करोड़ों विज्ञापन के ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि, ” मैं फैंस के बीच ऐसा कुछ नहीं करूंगा। क्यूंकि मैं खुद तंबाकू का सेवन नहीं करता। ” कहा जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने तंबाकू कंपनी के ऐड को करने से साफ इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें : Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की Brahmastra में नजर आएंगे Shahrukh Khan, सामने आया पहला लुक