Akshay Kumar ने लगातार फ्लॉप फिल्मों के बावजूद अपनी हाई फीस पर बोली यह बात 

बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार ने अपनी फ्लॉप फिल्मों और फीस बढ़ोत्तरी पर बड़ा खुलासा किया है।

Akshay Kumar on his high fees despite continuous flop films: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार जिनकी पिछली चार बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई है। बीच में खबरें आईं थी कि अक्षय कुमार ने फ्लॉप फिल्म के  बावजूद अपनी फीस को बढ़ा दिया था। लेकिन अब इन अफवाहों पर अक्षय कुमार ने सफाई दी है। अक्षय ने लगातार हुई फ्लॉप फिल्में और फीस बढ़ाने के मामले में अब खुलकर अपने विचार रखे है। 

अक्षय कुमार ने मिंट को दिए एक इंटरव्यू में अपनी फ्लॉप फिल्मों फीस में बढ़ोत्तरी के बारे में बताया है। अक्षय ने कहा कि , ‘’अब ऑडियंस का टेस्ट काफी बदल गया है। ऑडियंस अब उन्हें कंटेंट वाली फिल्मों में न देखकर बल्कि लार्जर देन लाइफ वाली मासी फिल्मों में देखना चाहती है। इसीलिए अब वे भी इस तरह की फिल्मों पर ध्यान दे रहे है। हालांकि, अक्षय का कहना है कि वे इन मासी फिल्मों के अलावा सोशल इश्यू पर भी फिल्में बनाते रहेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें थोड़ा नुकसना ही क्यों न उठाना पड़े। 

इसके अलावा अक्षय ने अपनी फीस बढ़ोत्तरी पर भी बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’वे कई दिनों से अब एक फिल्म के लिए मोटी रकम नहीं ले रहे है। एक फिल्म के लिए ज्यादा फीस लेने वाली खबरें पूर्णरूप से अफवाहे है। यह सारी खबरें झूठी हैं। मैं एक फिल्म के लिए हाई फीस नहीं मांग रहा हूं, बल्कि मैं एक फिल्म में खुद पार्टनर रहता हूं। अगर मेरे साथ कोई पार्टनर है और हम दोनों साथ में फिल्म पर पैसा लगा रहे है, तो हम दोनों को बराबर का नुकसना और मुनाफा झेलना होता।’’ इसके अलावा अक्षय ने बताया कि रक्षाबंधन और सेल्फी के लिए उन्होंने बिल्कुल भी ज्यादा फीस नहीं ली थी। इसलिए इन फिल्मों को उनकी फीस के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘बड़े मिया-छोटे मियां’ की शूटिंग खत्म की है। यह फिल्म अगले ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। अक्षय हेरा फेरी 3, आवारा पागल दीवाना 2 और स्काईफोर्स जैसी फिल्मों में नजर आयेंगे। 

ये भी पढ़ें: Raveena Tandon ने बताया जब उन्होंने दो बच्चों को अडॉप्ट किया था, तो मीडिया वालों ने लिखीं थी घटिया बातें, बोलीं आंटिया पूछती थी कि तुमसे अब शादी कौन करेगा?

ताज़ा ख़बरें