Akshay kumar-Mohanlal: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल और बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने साथ में जबदस्त भांगड़ा किया है। मोहनलाल के साथ भांगड़ा करते हुए अक्षय ने अपनी इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है।
अक्षय ने इस वीडियो का साझा करते हुए लिखा कि, ‘’मैं आपके साथ इस डांस को हमेशा याद रखूंगा मोहनलाल सर। बिल्कुल यादगार पल।’’ इस साझा की गई वीडियो में अक्षय और मोहनलाल दोनों भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो किसी शादी का जहां पर दोनों अभिनेता साथ में भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस भी इस वीडियो पर काफी अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं।
इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’प्रियदर्शन के दो अनमोल रत्न।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’दो लेंजेड एक फ्रेम में।’’ इसके अलावा एक फैन ने तो कमेंट करते हुए दोनों अभिनेताओं को एक साथ फिल्म करने को भी कह दिया। फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’डियर अक्षय सर प्लीज दोनों साथ में एक फिल्म बनाएं।’’
बता दें कि, फैंस ने कई बार अक्षय कुमार और मोहनलाल को साथ में फिल्म करने को कहा है। इसपर दोनों अभिनेताओं ने कई बार हामी भी भरी है, लेकिन अभी तक कोई फिल्म साथ में नहीं की है। एक बार मोहनलाल ने अक्षय के साथ एक फिल्म करने की घोषणा भी की थी, परंतु यह फिल्म नहीं बन पाई थी। इसके अलावा अक्षय ने कई बार कहा है कि उन्होंने ने निर्देशक प्रियदर्शन से गुजारिश की है कि वे मोहनलाल और उन्हें लेकर एक फिल्म बनाए।
आपको बता दें कि, अक्षय ने मोहनलाल की कई कॉमेडी फिल्मों का रीमेक कर अपने डूबते हुए करियर को बचाया है। अक्षय ने मोहनलाल की फिल्म बोइंग बोइंग ( हिंदी में गरम मसाला), वेल्लानाकालुदे नाडु (हिंदी में खट्टा-मीठा) और मणिचित्राथझु ( भूल भुलैया) का आधिकारिक हिंदी रीमेक किया है। मोहनलाल और अक्षय की उपरोक्त सभी फिल्में प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित की गई। यह सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं और इन फिल्मों ने दर्शकों को काफी हंसाया भी है। बता दें कि, प्रियदर्शन ने अपने फिल्में करियर में सबसे ज्यादा फिल्में मोहनलाल और दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार के साथ की हैं।
ये भी पढ़ें: Ram Charan करेंगे Thalapathy Vijay की फिल्म Leo में कैमियो